फर्जी अंगूठे से बैंक खाते से पैसा निकालने वाला सीएसपी संचालक गिरफ्तार

फर्जी अंगूठे से बैंक खाते से पैसा निकालने वाला सीएसपी संचालक गिरफ्तार

बंशीधर न्यूज

धुरकी : पुलिस ने फर्जी अंगूठे का निशान बनाकर बैंक खाते से पैसा निकालने वाले सीएसपी संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध मे थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि डंडई थाना क्षेत्र के सोनेहारा गांव निवासी जगनारायण साव का पुत्र निरंजन कुमार अपने गांव में रेपी-पे, फिनो पेमेंट व स्पाईस मनी का सीएसपी केंद्र का संचालक है।

इसके सीएसपी केंद्र में धुरकी थाना क्षेत्र के टाटीदीरी गांव की तीन महिलाएं पैसा निकालने गई थीं। जिसमे टाटीदीरी गांव निवासी महिला फुलकुमारी सीएसपी केंद्र मे गत 27 मार्च को अपने अंगूठे का फिंगर प्रिंट देकर पैसा निकासी कर रही थी तभी सीएसपी संचालक निरंजन अपनी चालाकी से एमसील फेवीकॉल और बोरो प्लस एंटीसेप्टिक क्रीम के माध्यम से महिला के अंगूठे का निशान लेकर फर्जी तरीके से महिला के अंगूठे के निशान और रेखा को कॉपी कर लिया और निशान बनाकर गलत तरीके से लैपटॉप और अंगूठा लगाने वाले मशीन में महिला के डुप्लीकेट अंगूठे के निशान के प्रिंट से बैंक खाता से सात हजार पांच सौ रुपये निकासी कर लिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि इसी तरह सफीना खातुन के खाते से नौ हजार पांच सौ रूपये और रेशमी देवी के खाते से डुप्लीकेट अंगुठे के निशान से चार हजार पांच सौ रूपये निकासी कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि गत 28 मार्च को भुक्तभोगी महिलाओं ने निरंजन कुमार के खिलाफ धुरकी थाना मे आवेदन दिया। इसके बाद थाना प्रभारी ने एसपी और डीएसपी के मार्गदर्शन के बाद फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपी सीएसपी संचालक निरंजन कुमार को सोनेहारा से गिरफ्तार कर लिया गया।

थाना प्रभारी ने बताया आरोपी की गिरफ्तारी के साथ लैपटॉप, फिंगर प्रिंट मशीन, बोरोप्लस एंटीसेप्टिक क्रीम व फेवीकॉल भी बरामद कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि निरंजन बड़े ही शातिर और चालाकी से लोगों के अंगुठे का निशान लेने के दौरान निशान कॉपी कर डुप्लीकेट अंगुठा का निशान बनाकर फर्जी तरह से निकासी करता था।

थाना प्रभारी ने बताया की इस अभियान में सब इंस्पेक्टर बिक्कु कुमार, सुनील राम, सहायक अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार, सुभाष कुमार अकेला, कंप्यूटर ऑपरेटर फुलेंद्र कुमार बैठा सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।