बिरला ओपन माइंडस इंटरनेशनल स्कूल का उदघाटन, आरटीई लागू होने के बाद से शिक्षा बच्चों का अधिकार : एडीजे

बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम संजय कुमार सिंह ने गुरुवार को रमना प्रखंड के सिरियाटोंगर में बिरला ओपन माइंडस इंटरनेशनल स्कूल का उदघाटन फीता काटकर एवं मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एडीजे प्रथम संजय कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व उनके सर्वांगीण विकास के लिये एक अच्छे शिक्षण संस्थान का होना आवश्यक है। यह नया स्कूल शैक्षणिक विकास के क्षेत्र में इस एरिया के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने बालकों के लिए अनिवार्य और निःशुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 (आरटीई) के विषय में बच्चों एवं अभिभावकों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश भर में आरटीई लागू होने के कारण शिक्षा बच्चों का अधिकार है। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों की शिक्षा पर जोर देने की अपील की।
विशिष्ट अतिथि जेएम सह जज इंचार्ज शैलेन्द्र कुमार नापित ने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण एवं संस्कारयुक्त शिक्षा समय की मांग है। उम्मीद है कि स्कूल इस खरा उतरेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा वह रास्ता है जो व्यक्ति को मंजिल पर पहुंचाता है।
प्राचार्य रवीश प्रजापति ने अभिभावकों और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को विद्यालय की विशेषताओं की जानकारी देते हुए कहा की विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए इस विद्यालय में सभी सुविधा उपलब्ध है।
बिरला ओपन माइंड इंटरनेशनल स्कूल कॉरपोरेट टीम के प्रतिनिधि के तौर पर उपस्थित ऑपरेशंस मैनेजर अभिषेक सिंह ने भी विद्यालय के विशेषताओं के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विद्यालय के दृष्टिकोण और मिशन से लोगों को अवगत कराया। उन्होंने बच्चों के समग्र विकास के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता दुहराते हुए कहा कि संस्थान बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए समर्पित है।
समारोह को पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार धीरेंद्र चौबे, रमना प्रखंड की प्रमुख करुणा सोनी, पलामू जिले से आए सामाजिक कार्यकर्ता आशीष भारद्वाज, बहियार पंचायत की मुखिया सोनी देवी, शिक्षक आशुतोष सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये। धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के निदेशक मनीष कुमार सिंह ने किया। इससे पूर्व विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी अतिथियों को गुलदस्ता, शॉल और मोमेंटो प्रदान कर स्वागत किया गया।
उस मौके पर विद्यालय प्रबंधन टीम के चेयरमैन वीरेन्द्र सिंह, निदेशक मनीष कुमार सिंह, सहायक निदेशक युवराज सिंह, विनोद सिंह, आशुतोष शरण सिंह, विजय सिंह, लक्ष्मण राम, शैलेश चौबे, ओमप्रकाश चौबे, ओमप्रकाश गुप्ता, विभूति भूषण चौबे, शिवकुमार पांडेय, रामवृक्ष पासवान,अलीम अंसारी, उमेश सिंह, संजय सिंह समेत बडी संख्या में छात्र और अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अनुज सिंह ने किया। राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ। स्कूल के उदघाटन के साथ ही स्कूल में 2025- 26 सत्र के लिए छात्र छात्राओं का नामांकन शुरू हो गया है।
समारोह में रिटायर्ड शिक्षक सम्मानित
समारोह में कई रिटायर शिक्षकों को सम्मानित किया गया। उस मौके रिटायर शिक्षक गदाधर पांडेय, विश्वनाथ शुक्ल, जयकिशोर शुक्ल, इंद्रमणि शुक्ल, रामलखन शुक्ल, शिवनारायण चौबे, भरत सीता राम जायसवाल, अर्जुन राम, कमलेश पांडेय, आशुतोष सिंह, प्रभात कुमार देव आदि को गुलदस्ता, शॉल और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।