शौच के दौरान नाला में डूबने से युवक की मौत

बंशीधर न्यूज
विशुनपुरा: थाना क्षेत्र के सारो गाँव के मुड़ाअहरा निवासी स्व. डोमन कोरवा के 25 वर्षीय पुत्र हिरा कोरवा कि मौत नाला मे डूबने से हो गई। परिजनों के अनुसार वह सुबह शौच के लिए घर निकला था, काफी देर तक घर वापस नहीं आने पर घरवालो कि चिंता बढ़ने लगी। फिर उसी दौरान बकरी चराने गए कुछ ग्रामीणों नजर पड़ी तो देखा कि एक व्यक्ति पानी में गिरा पड़ा है।
जब लोगो ने पास जाकर देखा, तो वह हिरा कोरवा के रुप मे पहचान हुई। इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना विशुनपुरा थाना को दी। सूचना पर आए एस आई मिनतुल्लाह खान अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया।