आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन पर औषधीय पौधों का वितरण

जड़ी बूटी व्यापार नहीं, परोपकार है : राज्य प्रभारी
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : आचार्य बालकृष्ण जी के जन्मदिन के मौके पर पतंजलि आरोग्यकेंद्र के सामने मुख्य पथ पर औषधीय पौधों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सह राज्य प्रभारी रास बिहारी तिवारी, सोशल मीडिया के राज्य प्रभारी संतोष पांडेय, संगठन मंत्री प्रदीप केशरी, जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान संतोष चौबे, पतंजलि जिला प्रभारी शैलेश कुमार शुक्ल, किसान पंचायत प्रभारी शिवकुमार साह, चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष हृदयानंद प्रसाद कमलापुरी बंशीधर न्यूज के प्रधान संपादक धीरेन्द्र चौबे, समाज सेवी दीपक कुमार, गोपाल जायसवाल, रमना प्रभारी राजेश्वर चौधरी, कर्ण प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।
राज्य प्रभारी ने कहा जड़ी बूटी व्यापार नहीं, परोपकार है। ईश्वर ने हमें रोगों से लड़ने की स्वयं में अद्भुत क्षमता दी है। जहां शरीर परेशानियों से नहीं जूझ पाता वहां प्रकृति ने अनेक औषधीय पौधों में जीवनदायिनी शक्ति दी है। जो उनका उपयोग नहीं कर पाते वैसे लोगों के लिये दवा के रूप में आपके पतंजलि स्टोर्स पर उपलब्ध रहती है। उन्होंने लोगों से वनस्पति के संरक्षण और उपयोग पर जोर दिया।
साथ ही युवाओं को अपने मातृभूमि की अस्मिता को संजोने की अपील की। कार्यक्रम में कई लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में सत्येंद्र कुमार, पतंजलि के पंकज चौबे, अभिषेक कुमार, धर्मेंद्र शर्मा, युगल राम, मंदिश यादव, जैनेन्द्र शुक्ल, वीरेंद्र पाण्डेय, विवेकानंद पाण्डेय, सखीचंद विश्वकर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।