अपनी संभावित हार से बौखला गई है भाजपा : मंत्री मिथिलेश

मंत्री ने विभिन्न गांवों में चलाया जनसंपर्क अभियान
बंशीधर न्यूज
गढ़वा : गढ़वा विधायक व झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि भाजपा अपनी हार देखकर बेचैन हो गई है। इसी बेचैनी में देश भर के जुमलेबाज गढ़वा पहुंच रहे हैं। वे जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुये उक्त बातें कही।
उन्होंने मंगलवार को गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के रंका प्रखंड के दुधवल, चुतरू, कटरा, चुटिया, विश्रामपुर, सोनदाग आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इससे पूर्व सोमवार की देर शाम मंत्री ने ओखरगाड़ा, टिकुलडीहा, पचफेड़ी, तरके आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर ग्रामीणों से अपने चुनाव चिन्ह तीर धनुष छाप पर वोट देकर रिकार्ड मतों से जीत दिलाने की अपील की। मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि इस चुनावी मौसम में देश भर से बरसाती मेढ़क पहुंच रहे हैं। वे क्षेत्र के विकास की कोई भी बात नहीं कर रहे हैं।
बल्कि हिंदु-मुस्लिम, जात पात की बात कर समाज को तोड़ने एवं सत्ता हथियाने के प्रयास में हैं। उन्होंने कहा कि गढ़वा की जनता समाज को तोड़ने वालों को कभी उनके मकसद में कामयाब नहीं होने देगी। जनता को विकास के साथ-साथ भाईचारा एवं अमन चैन पसंद है। हर हाल में विकास करने वाले की ही जीत होगी।
उन्होंने कहा कि पूरे राज्य से भाजपा का पत्ता साफ होने वाला है। राज्य में सभी विधानसभा सीटों पर अपनी हार होते देख भाजपा के लोग बेचैन हो गये हैं। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ही राज्य एवं राज्य वासियों को पूरा अधिकार दे सकती है। मौके पर काफी संख्या में झामुमो नेता, कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।