गढ़वा की एक और बेटी ने यूपीएससी परीक्षा में पाई सफलता

गढ़वा की एक और बेटी ने यूपीएससी परीक्षा में पाई सफलता

मेराल प्रखंड के अकलवानी गांव की छाया कुमारी यूपीएससी में लाई 530 वां रैंक

इससे पहले जिले के हूर गांव की नम्रता चौबे सिविल सेवा परीक्षा 2021 में 73वां स्थान प्राप्त की थी

वहीं सहिजना के शिवेंदु शिवम ने यूपीएससी 2023 में 83 वां रैंक हासिल किया था

बलराम शर्मा

मेराल: प्रखंड के अकलवानी गांव की बेटी छाया कुमारी ने यूपीएससी की मेन परीक्षा में 530 वां स्थान लाकर गांव समाज के साथ जिले का नाम रोशन की है। सुनील दुबे की पुत्री छाया कुमारी पहले बीपीएससी और अब यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है। बेटी की इस सफलता से परिवार समाज के साथ-साथ जिले के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। क्योंकि झारखंड का सबसे पिछड़ा जिला कहलाने वाला गढ़वा के गांव की एक और बेटी ने आइएएस बनने का सपना पूरा किया है।

साधारण परिवार की छाया कुमारी ने बेसिक पढ़ाई गढ़वा के शांति निवास स्कूल से की है। फिलहाल वह दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही थी। 2024 के यूपीएससी परीक्षा में छाया ने सफलता हासिल कर मिसाल कायम की है। उसके इस उपलब्धि पर उसके दादा-दादी, मम्मी पापा के साथ-साथ गांव और पूरा गढ़वा जिलावासी काफी खुश हैं।

उसकी इस सफलता पर सोशल मीडिया पर काफी लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं। छाया अभी दिल्ली में है। बता दें कि इससे पहले जिले के हूर गांव की नम्रता चौबे सिविल सेवा परीक्षा 2021 में 73वां स्थान प्राप्त की थी, वहीं सहिजना के शिवेंदु शिवम ने यूपीएससी 2023 में 83 वां रैंक हासिल किया था।