पीएमजीएसवाई से होगा 12 सड़कों का निर्माण, मिली स्वीकृति

पीएमजीएसवाई से होगा 12 सड़कों का निर्माण, मिली स्वीकृति

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : पलामू संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महान अभियान (पीएम-जनमन) के अंतर्गत 44 करोड़ 1 लाख 62 हजार रूपये की लागत से लगभग 50.65 किमी गढ़वा जिला में सड़क का निर्माण किया जायेगा। जिले की आदिम जनजाति के गांवों में बेहतर सड़क कनेक्टिविटी के लिये विभिन्न प्रखण्डों में 12 सड़कों के निर्माण की स्वीकृति ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने प्रदान कर दी है।

इसके लिये पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, ग्रामीण विकास, कृषि एवं कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पलामू संसदीय क्षेत्र की जनता की ओर से धन्यवाद तथा अभार व्यक्त किया है। जानकारी देते हुये सांसद श्री राम ने बताया कि इन सड़कों के निर्माण से आदिम जनजाति बाहुल्य गांवों में रहने वाले लोगों को आवागमन की सुविधा सुगम होगी।

इन सड़कों की मिली स्वीकृति सांसद ने बताया कि भंडरिया एल 021 बाथन टोली से कोचली बारकोल कला तक 3.4 किमी, भंडरिया एल 022 खिरन मोड़ से हरता तक 6.3 किमी, भंडरिया एल 021 मदगढ़ी रोड से टोटकी तक 4.3 किमी, चिनियां एल 021 पीएमजीएसवाई रोड उदय मोड़ से परशु खाड़ रोड तक 2 किमी, चिनियां एल 021 चपला उर्फ चोफोलो मोड़ से दोगवा खाड़ तक 2.5 किमी, चिनियां एल 021 रोतोही महुआ टोला से छेतेलिया रोड तक 10.1 किमी, चिनियां एल 026 पीएमजीएसवाई रोड खुरी मोड़ से खुरी रोड तक 2.8 किमी, चिनियां एल 024 पीएमजीएसवाई रोड से पियाहीया गांव रोड तक 4.75 किमी, डंडई एल 022 दनराई से कोरवा पियाहीया टोला बेहरवा तक 3.5 किमी, धुरकी एल 021 बरका घाट से धुरकी मेन रोड मिरचईया तक 6.2 किमी, रमकंडा एल 021 कुशवर से सरकही मेन रोड तक 1 किमी तथा रंका एल 022 पीडब्ल्यूडी मेन रोड से अमहार तक 3.8 किमी सड़क का निर्माण कार्य शामिल है।