प्रशिक्षण से वंचित पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों एवं कोर्ट के कर्मियों को चुनाव को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन कराने का निर्देश
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : विधान सभा चुनाव के प्रथम चरण में होने वाले चुनाव को लेकर प्रथम चरण में प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करने वाले वैसे पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों एवं कोर्ट के कर्मियों को दूसरे चरण में शनिवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण भवनाथपुर के पुलिस इंस्पेक्टर गुलाब सिंह के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों एवं कोर्ट के कर्मियों को चुनाव में उनकी भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से विधानसभा चुनाव संपन्न कराने का निर्देश दिया।
पुलिस इंस्पेक्टर ने सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन कराने का निर्देश दिया। उन्होंने पुलिस कर्मियों को मतदान के दौरान मतदान केंद्र के अंदर नहीं जाने एवं मतदान केंद्र पर हंगामा होने की स्थिति में बिना चुनाव पदाधिकारी के आदेश के मतदान केंद्र में नहीं जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव में पुलिस की भूमिका महत्वपूर्ण है।
पुलिस को मतदान केन्द्रों की सुरक्षा के साथ-साथ मतदाताओं को कतार में कर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराना है। प्रशिक्षण में श्री बंशीधर नगर के पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों एवं कोर्ट के कर्मी मौजूद थे।