दिशा की बैठक में सांसद वीडी राम ने की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

अधूरी योजनाओं को ससमय पूर्ण कराने का दिया निर्देश
बंशीधर न्यूज
गढ़वा : सांसद विष्णु दयाल राम ने शनिवार को समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित दिशा की बैठक में जिले में केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की। उक्त समीक्षात्मक बैठक में सांसद ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट सोन-कनहर पाईप लाईन सिंचाई योजना, भारतमाला परियोजना के अंतर्गत एनएच 39 (75) एवं 343 का फोरलेन सड़क निर्माण, बाईपास व अन्नराज घाटी में ब्लैक स्पॉट निर्माण, कांडी प्रखंड अंतर्गत श्रीनगर-पंडुका के बीच सोन नदी पर ब्रिज का निर्माण कार्य की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की।
सर्वप्रथम सांसद ने सोन-कनहर पाईप लाईन सिंचाई योजना के कार्य अब तक पूर्ण नहीं होने का कारण पूछा। उन्होंने कहा कि इस योजना की प्राप्ति वर्ष 2019 में हो चुकी थी एवं 2022 तक पूर्ण करने की अवधि निर्धारित थी। बैठक में उपस्थित लघु सिंचाई विभाग के ईई ने बताया कि इस योजना से संबंधित 95 प्रतिशत क्षेत्र में कार्य पूर्ण हो चुका है। उक्त योजना का अधिकांश भाग वन क्षेत्र होने एवं भवनाथपुर सेल माइंस का क्षेत्र होने के चलते शेष अपूर्ण कार्यों के लिये फॉरेस्ट क्लीयरेंस सर्टिफिकेट नहीं मिला है।
उन्होंने बताया कि पीएससी की बैठक में आवश्यक निर्देश मिलने के फलस्वरुप फॉरेस्ट क्लीयरेंस हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है जिसे एक माह के अंदर पूर्ण कर लिया जायेगा। सोन-कनहर पाइप लाइन सिंचाई योजना का अधिकांश भाग वन क्षेत्र होने एवं भवनाथपुर सेल माइंस का क्षेत्र होने के चलते भी एनओसी सर्टिफिकेट के लिए अग्रेतर कार्रवाई की गई है। एनओसी मिलते ही जल्द कार्य शुरू करते हुए योजना पूर्ण कर ली जायेगी।
सांसद ने इस महत्वपूर्ण योजना को जल्द से जल्द पूर्ण करने को लेकर निर्देशित किया। एनएच 39 (75) एवं 343 का फोरलेन सड़क निर्माण व अन्नराज घाटी में ब्लैक स्पॉट निर्माण की समीक्षा के दौरान गढ़वा बाईपास सड़क निर्माण में आ रही समस्या पर भी चर्चा की गई। एनएचएआई के प्रतिनिधि ने बताया कि कब्रिस्तान के ऊपर बनाये जा रहे ब्रिज की हाईट को लेकर कुछ समस्याएं है, जिनके नये डिजाइन के लिये प्रस्ताव एनएचएआई को भेजा गया है।
प्रस्ताव स्वीकृत होते ही कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा। सांसद ने एनएच-75 सेक्सन 5 सड़क के फोरलेन चौड़ीकरण के संबंध में डीएलओ से रैयतों के अधिग्रहित भूमि के विरूद्ध मुआवजा भुगतान के बारे में पूछा। डीएलओ ने बताया कि योजना के तहत रैयतों के मुआवजा भुगतान के लिये 450 करोड़ रुपये के स्थान पर 422 करोड़ रुपये प्राप्त हुये हैं, जिसमें 302 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया गया है एवं शेष 120 करोड़ रुपये के भुगतान की प्रक्रिया जारी है।
अगले दो से तीन माह के अंदर भुगतान संबंधी सारी प्रक्रिया पूर्ण कर ली जायेगी। सांसद ने अधिकारियों को श्रीनगर-पंडुका के बीच सोन नदी पर ब्रिज के निर्माण कार्य को ससमय पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को गढ़वा जिले में केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा संचालित सभी महत्वपूर्ण योजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाने व ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया।
बैठक में डीसी शेखर जमुआर, डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा, एसी मतियस विजय टोप्पो, डीएलओ, गढ़वा एसडीओ, रंका एसडीओ, श्री बंशीधर नगर एसडीओ, डीसीएलआर, पथ निर्माण व लघु सिचाई विभाग के अधिकारी व एनएचएआई के प्रतिनिधि समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।