अभिनेत्री जया प्रदा करेंगी शौकत खान को सम्मानित

अभिनेत्री जया प्रदा करेंगी शौकत खान को सम्मानित

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले तिरंगा वाले शौकत खान को पटना में 9 मार्च को अभिनेत्री सह सांसद जया प्रदा सम्मानित करेंगी। इसकी जानकारी देते हुये राष्ट्रीय तिरंगा सम्मान समारोह के आयोजक सह अनेक निःशुल्क बैंक के संस्थापक शौकत खान ने बताया कि मेरे लिये गौरवान्वित भरा संदेश आया है। बीईबी के मंच पर पटना में फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा के हाथों बीईबी एक्सीलेंस अवॉर्ड 2025 से मुझे सम्मानित किया जायेगा।

बताते चलें कि सेना और शहीदों के सम्मान में लगातार दस वर्षों से भी अधिक समय से हजारों लाखों अनेक सराहनीय सेवा कार्य करते हुये देश में परचम लहराने वाले शौकत खान को अब तक सैकड़ों सम्मान और अवार्ड पुरस्कार मिल चुका है। शौकत खान की सेवा कार्यों की बात करें तो इन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर कई अनोखे कार्य किये हैं। शौकत खान ने आज से ग्यारह वर्ष पूर्व राष्ट्रीय तिरंगा सम्मान समारोह के नाम देकर हर घर तिरंगा का शुभारंभ किया।

अब तक दो लाख से अधिक नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज भेंटकर शौकत खान ने देशभर में इतिहास रच दिया। उसके बाद शौकत खान ने गरीबों के लिये निःशुल्क कपड़ा बैंक की शुभारंभ 2015 में किया और देखते देखते कपड़ा बैंक इतना प्रसिद्ध हो गया कि अब तक शौकत खान ने देशभर में हजारों जगहों पर निःशुल्क कपड़ा बैंक खोलवाकर देश भर के लिये प्रेरणा स्रोत बन चुके हैं।

शौकत खान गरीबों के लिये निःशुल्क चावल बैंक, सत्तू बैंक, पुस्तक बैंक भी प्रतिदिन संचालित करते हैं। सबसे बड़ी बात शौकत खान की ये है कि ये किसी से भी आर्थिक सहयोग नहीं लेते हैं और इनका कोई एनजीओ भी नहीं है और ना ही किसी राजनीतिक से सम्बन्ध रखते हैं।