मां शायर देवी धाम महोत्सव : सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

मां शायर देवी धाम महोत्सव : सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

महावीर मंडली बाजार टोला, आजाद नवयुवक संघ छ्वआना टोला तथा जय बजरंग ड्रामा पार्टी पूर्वारा टोला के प्रमुखों को उपहार में दिया गया दो-दो तलवार

बलराम शर्मा

मेराल: प्रखंड मुख्यालय के प्रसिद्ध मां शायर देवी का पांचवा वार्षिक महोत्सव में चैत्र नवरात्र के एकम से अष्टमी तक संस्कृति कार्यक्रम में प्रदर्शन करने वाले सभी प्रतिभागियों को अतिथियों तथा देवी धाम संचालन समिति के पदाधिकारी द्वारा अंग वस्त्र तथा पट्टा देकर सम्मानित किया गया।

साथ ही जय बजरंग ड्रामा पार्टी पूर्वारा टोला के अध्यक्ष राम जी महतो, आजाद नवयुवक संघ छ्वआना टोला के अध्यक्ष नाथुन राम तथा महावीर मंडली बाजार टोला के महंत मिथिलेश प्रसाद को उपहार स्वरूप दो-दो तलवार भेंट दिया गया। मौके पर प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी ने लोगों को चैत्र नवरात्र की शुभकामना देते हुए कहा की महोत्सव के दौरान जिन धार्मिक नाटक का मंचन कर सिख दिया गया उसे अपने जीवन में उतारने की जरूरत है ।

प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अनिल साह ने लोगों से पुरुषोत्तम श्री राम के जैसा पुत्र बनने की सलाह दी। मुखिया उर्मिला देवी, पति मुन्ना राम ने कहा की देवी धाम के पांचवा वार्षिक महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिला जो सराहनीय है। इस दौरान प्रतिभागियों ने विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लिया और अच्छा प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के अध्यक्ष संजय भगत ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों को मौका अपनी प्राचीन संस्कृति, परंपरा, आदर्शों तथा कला स्वरूपों को बढ़ावा देने के साथ-साथ प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना है। मुखिया रामसागर महतो, कार्यकारी अध्यक्ष विजय प्रसाद ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने से प्रतिभागियों को आत्मविश्वास बढ़ता है, रचनात्मकता विकसित होता है और विभिन्न संस्कृतियों के बारे में जागरूकता बढ़ती है।

सम्मान समारोह में मुख्य संरक्षक प्रेमचंद प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, कृष्ण प्रसाद कुशवाहा, विनोद प्रसाद, डॉ लालमोहन, बलराम कृष्ण शर्मा, आशुतोष शर्मा, मनोज जायसवाल, धनंजय चौधरी, सूर्य प्रकाश, प्रमोद महाजन, मोतीचंद प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, कृष्णा शौंडिक, विनोद कुशवाहा, देवेंद्र शर्मा, अशोक राम, संदीप कुमार सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी शामिल थे।