डीसी ने बंशीधर महोत्सव की तैयारियों का लिया जायजा, दिये कई निर्देश

सीएम करेंगे महोत्सव का उदघाटन : डीसी
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : डीसी शेखर जमुआर एवं एसपी दीपक कुमार पांडेय मंगलवार को राजकीय बंशीधर महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने को लेकर श्री बंशीधर नगर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिले के उच्चाधिकारियों के साथ आयोजन स्थल गोसाईबाग के मैदान में बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया तथा कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक के पूर्व उन्होंने आयोजन स्थल गोसाईबाग में हो रही तैयारियों का निरीक्षण किया।
मुख्य स्थल पर बन रहे स्टेज, ग्रीन रूम, वीआईपी रूम, बैठने की व्यवस्था, हेलीपैड आदि का जायजा लिया तथा इवेंट कर्मी को कई निर्देश दिया। साथ ही मंदिर जाकर ट्रस्ट के लोगों से मंदिर के रंगरोगन, सजावट, पूजन-अर्चन को लेकर विस्तृत जानकारी ली। डीसी ने श्री बंशीधर मंदिर के परिसर में स्थित दुकानों के दुकानदारों को ग्यारह बजे दिन से लेकर सीएम के कार्यक्रम तक अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया।
आयोजन स्थल के निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बात करते हुये डीसी ने कहा कि महोत्सव को भव्य एवं दिव्य बनाने के लिये प्रशासन युद्धस्तर पर तैयारियों में लगी है। सभी तैयारियां ससमय पर पूरा कर ली जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि उदघाटन के दौरान सीएम विभिन्न योजनाओं का ऑनलाईन शिलान्यास एवं उद्घाटन भी करेंगे। उन्होंने बताया कि सभी पदाधिकारियों को तैयारी को समय पर पूरा कराने का निर्देश दिया गया है।
डीसी ने कहा कि सभी विभागों के पदाधिकारियों को महोत्सव के दौरान तत्पर रहने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने आमलोगों से अपील करते हुये कहा कि सभी लोग महोत्सव को अपना समझ कर भाग लेने एवं सफल बनाने में पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील की।
निरीक्षण के दौरान श्री बंशीधर सूर्यमंदिर के प्रधान ट्रस्टी राजेश प्रताप देव, एसी राज महेश्वरम, डीटीओ धीरज प्रकाश, एसडीओ प्रभाकर मिर्धा, गढ़वा एसडीओ संजय पांडेय, रंका एसडीओ रुद्र प्रताप, एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, गढ़वा एसडीपीओ नीरज कुमार, रंका एसडीपीओ रोहित रंजन, सीओ विकास कुमार सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।