पत्रकार आशुतोष के निधन पर पूर्व मंत्री ने परिजनों से मिलकर दी सांत्वना

पत्रकार आशुतोष के निधन पर पूर्व मंत्री ने परिजनों से मिलकर दी सांत्वना

बंशीधर न्यूज

कांडी : बिंदास न्यूज गढ़वा के संस्थापक निदेशक युवा पत्रकार आशुतोष रंजन के आकस्मिक निधन को लेकर पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने उनके आवास पर जाकर शोक संतप्त परिजनों को ढाढस बंधाया। उन्होंने कहा कि इस अपार दुख की घड़ी में आप लोग अकेले नहीं हैं। मैं आप लोगों के साथ हर परिस्थिति में खड़ा हूं। सरकार आपके साथ खड़ी है।

पलामू प्रमंडल के प्रसिद्ध युवा पत्रकार आशुतोष रंजन के अचानक निधन को लेकर पूरे प्रमंडल में शोक का माहौल है। इस स्थिति में झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने आशुतोष के पैतृक गांव कांडी थाना के अधौरा गांव स्थित आवास पर जाकर उनके परिजनों से मिलकर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने उनके पिता वरिष्ठ पत्रकार प्रियरंजन एवं दिवंगत पत्रकार के बच्चों से मिलकर गहरा शोक प्रकट किया।

उन्होंने कहा कि कम उम्र में ही आशुतोष ने अपनी पत्रकारिता की विलक्षण शैली, सरल स्वभाव, मिलनसारिता एवं मृदुभाषी होने के कारण सबों के ऊपर अपनी गहरी छाप छोड़ी है। आज पूरा जिला नहीं पूरा प्रमंडल मर्माहत है। ऐसी स्थिति में मेरे साथ-साथ सरकार एवं पूरी व्यवस्था आप सबों के साथ खड़ी है। किसी भी परिस्थिति में अपने को अकेला नहीं समझें।

किसी भी जरूरी एवं विपरीत परिस्थिति की तत्काल सूचना दें। उन्होंने अपनी ओर से आश्रित को सहयोग किया एवं जिला प्रशासन से हर तरह के सहयोग का भरोसा दिलाया। इस मौके पर उन्होंने बच्चों की देखरेख एवं परवरिश के लिए शोक मग्न परिजनों को अपने को मजबूत बनाए रखने का संदेश दिया। कहा कि विधाता के विपरीत किसी की नहीं चलती। समय और असमय की बात है।

नियति को मानना ही मनुष्य की मजबूरी है। इस मौके पर गढ़वा जिला परिषद की अध्यक्ष शांति देवी, झामुमो प्रवक्ता धीरज दुबे, झामुमो अध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, चंदन जायसवाल, मनीष कमलापुरी, मुखिया शरीफ अंसारी, सुरेंद्र यादव, प्रियम सिंह, मयंक दुबे, अंकित पांडेय, अजय द्विवेदी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।