भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने एसडीओ से की मुलाकात, सौंपा पांच सूत्री मांग पत्र

मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा व सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : भाजपा एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण राम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीओ प्रभाकर मिर्धा से मुलाकात कर बभनी खांड़ डैम में डूब कर मृत बच्चों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा दिलाने से संबंधित पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि बभनी खांड़ डैम में डूबकर प्रतिवर्ष मौत हो रही है।
उसके बाद भी डैम पर सुरक्षा से संबंधित कोई कारगर कदम नहीं उठाये जा रहे हैं जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। एसडीओ को सौंपे गये मांग पत्र में बभनी डैम में डूबने से मृत बच्चों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा और परिजन को सरकारी नौकरी दिलाने, बभनी खांड़ डैम में हो रही घटनाओं को देखते हुये डैम की घेराबंदी कराने, डैम पर गार्ड की प्रतिनियुक्ति कराने एवं डैम गेट की मरम्मती कराने की मांग शामिल है।
उधर एसडीओ ने भाजपा की मांगों पर अग्रेतर कार्रवाई करने की बात कही है। प्रतिनिधि मंडल में लक्ष्मण राम के साथ भगत दयानंद यादव, अनिल चौबे, ओमप्रकाश गुप्ता, अशोक सेठ, कुमार कनिष्क, लाल मोहन यादव, दीपक द्विवेदी सहित अन्य लोग मौजूद थे।