बीएलए लोकतांत्रिक प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं : डीसी

डीसी ने आगामी निर्वाचन की तैयारियों को लेकर राजनीतिक दल के नेताओं के साथ की बैठक
बंशीधर न्यूज
गढ़वा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी दिनेश कुमार यादव ने मंगलवार को आगामी निर्वाचन की तैयारियों के मद्देनजर गढ़वा समाहरणालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति एवं इससे संबंधित प्रक्रियाओं पर चर्चा की गई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री यादव ने इस बैठक में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा मतदाता सूची के तैयारियों और संशोधन में पारदर्शिता बढ़ाने और विश्वसनीयता को सुधारने के लिये राजनीतिक दलों को बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने की सुविधा दी गई है। उन्होंने बैठक में बीएलए की भूमिका, उनकी नियुक्ति प्रक्रिया, अर्हताएं और निर्धारित समय-सीमा के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की। श्री यादव ने बताया कि बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) लोकतांत्रिक प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो मतदाता सूची के अद्यतन कार्यों और मतदान के दिन की पारदर्शिता सुनिश्चित करने में मदद करते हैं।
उनका योगदान निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष और सुचारु बनाने में अहम है। बैठक में सभी राजनीतिक दलों से यह अनुरोध किया गया कि वे योग्य, प्रशिक्षित और समयबद्ध रूप से बूथ लेवल एजेंटों की नियुक्ति करें, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष और प्रभावी बनाया जा सके। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय तथा सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।