श्री रामलला के ड्रेस डिजाइनर मनीष त्रिपाठी पहुंचे श्री बंशीधर नगर, कहा भगवान जैसा चाहेंगे वह देखने को आगे मिलेगा

श्री रामलला के ड्रेस डिजाइनर मनीष त्रिपाठी पहुंचे श्री बंशीधर नगर, कहा भगवान जैसा चाहेंगे वह देखने को आगे मिलेगा

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : देश के मशहूर फैशन डिजाईनर व श्री रामलला के वस्त्र डिजाईनर मनीष त्रिपाठी ने कहा की वे भाग्यशाली हैं कि श्री रामलला के बाद श्री बंशीधर जी का पोशाक बनाने और ड्रेस डिजाईन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। वे शनिवार को श्री बंशीधर मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा की श्री बंशीधर सूर्य मंदिर ट्रस्ट के आमंत्रण पर वे श्री बंशीधर नगर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि वे भगवान का दर्शन पूजन आंख खोलकर किये हैं। दर्शन पूजन के बाद वे श्री बंशीधर जी की प्रतिमा और उनकी महिमा जानकर काफी उत्साहित हैं। उनका माप लेने का सौभाग्य मिला।

श्री त्रिपाठी ने कहा कि भगवान के दर्शन पूजन के बाद वे उनकी प्रतिमा व चरणों को आंखों में बसाया और आंख बंद कर श्री बंशीधर जी से बार-बार अनुमति मांग रहा हूं की वे मार्गदर्शन दें कि वे कैसा पोशाक पहनेंगे। उन्होंने कहा कि अब भगवान जैसा चाहेंगे वह देखने को आगे मिलेगा।

श्री त्रिपाठी ने सेवा देने के लिये भगवान बंशीधर नगरवासी व ट्रस्ट के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रेसवार्ता में मंदिर के श्री बंशीधर सूर्य मंदिर ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी राजेश प्रताप देव, अधिवक्ता राजेश पांडेय, सलाहकार धीरेंद्र चौबे भी मौजूद थे।