एसजीएन स्कूल में मतदाता जागरूकता के तहत पत्र लेखन का आयोजन

एसजीएन स्कूल में मतदाता जागरूकता के तहत पत्र लेखन का आयोजन

बंशीधर न्यूज

मेराल : विधानसभा चुनाव में वोटर जागरूकता को लेकर चुनाव आयोग की अनूठी पहल पर सोमवार को प्रखंड के मध्य एवं उच्च विद्यालयों के कक्षा 6 से 12 तक के बच्चो ने मतदान करने के लिए माता-पिता के नाम पत्र लेखन किया गया।

इस मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रखंड मुख्यालय के बंका रोड गोंदा में अवस्थित एसजीएन मॉडर्न किंडर गार्टेन स्कूल में "मम्मी पापा वोट दो" के तहत पत्र लेखन सह अन्य गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पत्र लेखन के पूर्व विद्यालय के शिक्षक एवं निदेशक के द्वारा मतदान की आवश्यकता एवं उनकी महत्ता पर उन्मुखीकरण किया गया।

पत्र लेखन कार्यक्रम 11:00 से 12:00 के बीच सम्पन्न किया गया तथा बच्चों को पत्र अपने घर ले जाकर माता-पिता को सौंपने और उनसे मतदान के दिन मतदान अवश्य करने का अनुरोध भी करने का निर्देश दिया गया। विद्यालय के निदेशक धर्मेंद्र देव ने कहा कि चुनाव आयोग का उद्देश्य है कि यह संदेश अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंचे तथा शत प्रतिशत लोग मतदान करें।

 इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक करण कुमार कौशल, अजित पांडे, आकाशदीप, राहुल कुमार, मृणालीनि चक्रधारी, पूजा कुमारी, अखिलेश्वर मिश्रा, संजय कुमार गुप्ता, पंकज चौधरी आदि उपस्थित थे। इससे अलावा भी अन्य स्कूलों में पत्र लेखन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।