एक वर्ष पूर्व चोरी हुआ ट्रैक्टर बरामद

बंशीधर न्यूज
मेराल: पुलिस ने 24 दिसंबर 2023 को चोरी हुए ट्रैक्टर को बरामद किया है। इस मामले में चोरी के ट्रैक्टर का उपयोग करने वाले चेतना निवासी मुन्ना खान की धर पकड़ के लिए पुलिस करवाई कर रही है। इस संबंध में थाना प्रभारी विष्णु कांत ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि करीब एक साल पहले थाना क्षेत्र से चोरी हुआ ट्रैक्टर गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के चेतना में चल रहा है।
सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ पहुंचा तो पुलिस को देखते ही ड्राईवर गाड़ी छोड़ कर भाग गया। उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर 2023 को थाना में महिंद्रा ट्रैक्टर नं जेएच 14 सी 2985 को चोरी होने का ट्रैक्टर मालिक संजय पांडेय द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया गया था। तभी से उक्त ट्रैक्टर की तलाश की जा रही थी। उक्त चोरी का ट्रैक्टर चेतना गांव निवासी मुन्ना खान के द्वारा उपयोग किया जा रहा था।
उन्होंने बताया कि मुन्ना खान बालू कारोबार में संलिप्त रहा है। जिसके ऊपर दूसरे थाना में बालू कारोबार के साथ-साथ कई अन्य आपराधिक मामला दर्ज है। साथ ही मुन्ना खान का भाई भी कई चोरी सहित अन्य घटना में संलिप्त रहा है। इधर ट्रैक्टर बरामदगी के बाद से मुन्ना खान मोबाइल बंद करके घर से फरार है।