23 वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता कल से

23 वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता कल से

डीसी एसपी करेंगे उदघाटन

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : गढ़वा जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के तत्वावधान में आयोजित 23 वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता सोमवार से गोविंद हाईस्कूल के मैदान में शुरू होगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन डीसी शेखर जमुआर एवं एसपी दीपक कुमार पांडेय करेंगे। रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में प्रतियोगिता के संरक्षक अलखनाथ पांडेय ने कहा कि यह प्रतियोगिता प्रदेश के सबसे बड़ा क्रिकेट प्रतियोगिता के रूप में जाना जाता है। 23 वीं आयोजन में 52 टीम के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

यह प्रतियोगिता एक माह तक चलेगा, जिसका समापन 14 जनवरी को होगा। जिसमें जिले के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय के बच्चे भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता 23 वें वर्ष में प्रवेश कर गई है। प्रतियोगिता तीन ग्रुप में आयोजित किया जाता है। ताकि विद्यालय के सभी आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता निष्पक्ष व शांतिपूर्ण से संपन्न हो, इसके लिये पर्यवेक्षक और अंपायर पैनल तैयार कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों में छुपी खेल के हुनर को पंख देने के लिये आज से 23 साल पहले गढ़वा में शुरू हुई क्रिकेट प्रतियोगिता का आज आगाज होने जा रहा है। माकूल मैदान नहीं होने की सूरत में हर साल खेल मैदान को सुव्यवस्थित कर होने वाले इस आयोजन ने इतने गुजरे सालों में राज्य स्तर के कई खिलाड़ी देने का काम किया है। पूरे एक माह तक चलने वाले इस प्रतियोगिता का जहां एक ओर स्कूली बच्चों का रहता है वहीं खेल को हर रोज देखने वाले दर्शक भी बड़ी बेसब्री से इसका राह ताकते हैं।

 उधर इस प्रतियोगिता द्वारा स्कूली लड़कियों को भी क्रिकेट में पारंगत बनाने की दिशा में एक आयाम गढ़ा जा रहा है, क्योंकि उक्त प्रतियोगिता में स्कूली छात्राएं भी केवल भाग ही नहीं लेती हैं। बल्कि अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन करती हैं। सभी से अपील करते हुये श्री पांडेय ने कहा कि जिस तरह इतने सालों तक आपके द्वारा मैदान में मौजूद रह कर खिलाड़ियों के साथ साथ हम आयोजकों का हौसला बढ़ाया जाता रहा है ठीक उसी तरह कल शुरुआत रोज से समापन तक हर दिन आपकी मौजूदगी सहृदय प्रार्थनीय है।

प्रतियोगिता के उपाध्यक्ष धनंजय सिंह ने कहा कि हम आयोजकों को मैदान बिना इस खेल आयोजन को आगाज से अंजाम तक पहुंचाने में कितनी परेशानी होती होगी उसे हम सभी बेहद दिली संजीदगी से महसूस किया करते हैं। क्योंकि एक मात्र गोविंद स्कूल का मैदान जिसे हम सभी टाऊन हॉल मैदान से भी जानते हैं जो गाड़ियों का पार्किंग और सब्जी बाजार बन कर रह गया है, तो उधर बालिका मध्य विद्यालय का मैदान जिसे स्टेडियम के रूप में विकसित करने और उद्घाटन हो जाने के बाद भी बंद पड़ा हुआ है, जिसे उपलब्ध कराये जाने की मांग वरीय अधिकारियों से की गई थी।

परंतु इस आयोजन के लिये वो नहीं मिल सका, जिससे एक मात्र मैदान में ही पूरे एक महीने के इस स्कूली क्रिकेट के कुंभ को संपन्न कराना होगा। उन्होंने कहा की क्रिकेट का महाकुंभ शुरू हो रहा है। इलाहाबाद में 12 वर्षों बाद उनका मेला लगता है परंतु गढ़वा में प्रत्येक साल किया जाता है। सचिन आनंद सिन्हा ने कहा कि एक माह तक चलने वाले प्रतियोगिता की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।

 इस मौके पर संघ के दीपक, अशोक विश्वकर्मा, चंद्रभूषण सिन्हा, पीके दुबे, कमलेश कुमार दुबे, सह सचिव प्रिंस कुमार सोनी, अभिषेक द्विवेदी, रोहन तिवारी, सोनू, प्रफुल्ल, विकास मनोज तिवारी, अभिषेक द्विवेदी, मनजय पाल, आकाश कुमार, गोलू दास, विपुल पाल सहित कई लोग शामिल थे।