तेज रफ्तार पिकअप ने मासूम की ली जान, सड़क जाम

तेज रफ्तार पिकअप ने मासूम की ली जान, सड़क जाम

बंशीधर न्यूज

पलामू: जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत जपला-दंगवार मुख्य सड़क रविवार को आक्रोश और चीख-पुकार से गूंज उठा। बड़ेपुर के पास तेज रफ्तार पिकअप ने 8 वर्षीय माया कुमारी को रौंद डाला। मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मंगलडीह निवासी धर्मेंद्र राम की पुत्री माया कुमारी को अचानक सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी।

 हादसे के बाद चालक वाहन सहित भागने लगा, लेकिन दंगवार ओपी पुलिस की तत्परता से वाहन और चालक को धर दबोचा गया। बाद में दोनों को हुसैनाबाद थाना को सुपुर्द कर दिया गया। इधर, मासूम की मौत से गुस्साए परिजन और स्थानीय ग्रामीण भड़क उठे। बड़ेपुर उच्च विद्यालय के पास मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर शव रखकर घंटों तक जाम लगाए रखा।

ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े रहे और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। घटना की सूचना मिलते ही हुसैनाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने-बुझाने की कोशिश की। काफी प्रयास के बाद सड़क से जाम हटाया गया। प्रशासनिक पदाधिकारी ने मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।