श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर निकली कलश यात्रा, सांसद वीडी राम समेत कई दिग्गज हुये शामिल

बंशीधर न्यूज
विश्रामपुर : जिले के विश्रामपुर प्रखंड के सिगसिगी में श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर शनिवार को गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में हजारों महिला पुरुषों के साथ श्री विष्णुचित्त जी महाराज, सांसद वीडी राम, भाजपा नेता डॉ ईश्वरसागर चंद्रवंशी समेत क्षेत्र के कई गणमान्य लोग शामिल हुये।
यज्ञशाला परिसर से गाजे बाजे व महावीरी झंडों के साथ निकली शोभा यात्रा गांव से होते हुये कोयल नदी पहुंचा जहां से श्रद्धालु भक्तों ने मन्त्रपूजित जल कलश में भरकर यज्ञस्थल पहुंचें। यज्ञशाला परिसर में कलश स्थापना के साथ धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ हो गया। शोभा यात्रा में सांसद प्रतिनिधि अनुज पांडेय, यज्ञ कमेटी के सचिव विनय चंद्रवंशी, अध्यक्ष अनुज कुमार चौधरी समेत कई गणमान्य लोग शामिल थे।