नावा बाजार प्रखंड व अंचल कार्यालय से हुई लाखों की चोरी, सुरक्षा की खुली पोल

नावा बाजार प्रखंड व अंचल कार्यालय से हुई लाखों की चोरी, सुरक्षा की खुली पोल

बेकार पड़ा है लाखों की लागत से लगाया गया सीसीटीवी

बंशीधर न्यूज

विश्रामपुर : जिले के नावा बाजार प्रखंड व अंचल कार्यालय का ताला तोड़कर रविवार की रात लाखों की चोरी हुई है। इस संबंध में बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी ने थाने में लिखित आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। जानकारी के अनुसार प्रखंड व अंचल कार्यालय की सुरक्षा के लिये तीन गार्ड को तैनात किया गया है।

लेकिन आश्चर्य की बात है कि घटना के वक्त कोई मौजूद नहीं था। दर्ज प्राथमिकी में छह प्रिंटर मशीन व छह कार्टेज, सात किलोग्राम का एक मूंग का पैकेट की चोरी होने की बात कही गई है। जानकारी के मुताबिक चोरों ने करीब 16 ताले तोड़कर पूरे कार्यालय को खंगाल लिया है। करीब दो वर्ष पूर्व प्रखंड व अंचल कार्यालय की निगरानी के लिये लाखों की लागत से लगा सीसीटीवी कैमरा भी बेकार पड़ा है।

जो वहां के कर्मियों व पदाधिकारियों की लापरवाही को दर्शाता है। थाना प्रभारी चिंटू कुमार ने बताया कि चोरी की सूचना मिलते ही वे मौके ए वारदात पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। उन्होंने बताया कि बीडीओ के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है।