नवनिर्मित हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर पलटा ट्रक, बाल बाल बचे चालक और उपचालक

नवनिर्मित हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर पलटा ट्रक, बाल बाल बचे चालक और उपचालक

तड़के 4 की है घटना

बलराम शर्मा

मेराल: थाना क्षेत्र के गोंदा गांव में नवनिर्मित एनएच 39 पर शुक्रवार को तड़के 4 बजे नारियल लोड एक ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलट गया, जिसमें चालक और उपचालक बाल बाल बच गए।चालक अलवर सिंह एवं उपचालक राम अवतार सिंह ने बताया कि आंध्रा से नारियल लोड कर इलाहाबाद जा रहे थे कि एक गाय को बचाने तथा डिवाइडर में इंडिकेटर नहीं होने की वजह से यह हादसा हो गया।

टक्कर इतना जोरदार था की डिवाइडर के लिए लगाया गया ग्रिल और लाइट पोल को तोड़ते हुए ट्रक के बाएं तरफ का अगला चक्का टूटकर पीछे चला गया और गाड़ी दाहिने तरफ सड़क पर पलट गया। इस घटना में उपचालक राम अवतार सिंह को मामूली चोट लगी है, जिसने स्थानीय एक निजी क्लीनिक में अपना इलाज कराया।

गनीमत थी कि नारियल लोड ट्रक पलटने के बाद भी उस पर बंधा त्रिपाल नहीं फ़टा अन्यथा सड़क पर चारों तरफ नारियल बिखर जाता। घटना की जानकारी मिलते ही मेराल थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिए तथा सुरक्षा की दृष्टिकोण से स्थानीय चौकीदार की तैनाती कर दी है।