आपातकाल की बरसी पर भाजपा ने मनाया काला दिवस, लोकतंत्र बचाने का लिया संकल्प

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : गढ़वा जिला भाजपा इकाई ने बुधवार को 1975 में लगाये गये आपातकाल की बरसी पर काला दिवस मनाया। जिला मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्याम नारायण दुबे ने कहा कि इंदिरा गांधी सरकार ने कोर्ट के फैसले को ठुकराकर लोकतंत्र को पिंजरे में बंद कर दिया था। उन्होंने बताया कि 48 संशोधन कर संविधान को पंगु बना दिया गया, प्रेस पर प्रतिबंध और विपक्षी नेताओं को जेल में डाल दिया गया था।
मुख्य अतिथि शारदा महेश प्रताप देव ने कहा कि इमरजेंसी लोकतंत्र पर ऐसा काला धब्बा है जिसे मिटाया नहीं जा सकता। वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा को समाप्त करना आज की आवश्यकता है ताकि देश फिर कभी ऐसे संकट का सामना न करे। कार्यक्रम में इमरजेंसी के दौरान जेल गये नेताओं की पत्नियों को शॉल और बुके देकर सम्मानित किया गया।
संचालन जिला महामंत्री ओमप्रकाश गुप्ता व धन्यवाद ज्ञापन पवन कुमार ने दिया। कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद तिवारी, विनय चौबे, ब्रजेश उपाध्याय, डॉ पतंजलि केशरी, मीना देवी, कार्यालय मंत्री धनंजय गोंड उर्फ डबल जी, रामसरीख चंद्रा, राम उदार पांडेय, कैलाश कश्यप आदि मुख्यरूप से उपस्थित थे।