गढ़वा के खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में लहराया परचम, जीते 5 पदक

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : रामगढ़ के इनडोर स्टेडियम में 2 से 3 जुलाई तक आयोजित राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गढ़वा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुये 5 पदक अपने नाम किये। इनमें 2 स्वर्ण पदक (सुप्रिया कुमारी और झूलन कुमारी), 2 रजत पदक (शिविक प्रजापति और समीर कुमार चौबे) और 1 कांस्य पदक (शाहीन परवीन) शामिल हैं।
इस उपलब्धि पर पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, किक बॉक्सिंग संघ के संरक्षक संजय कुमार सिंह, अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, सचिव मनोज संसाई सहित कई पदाधिकारियों और खेल प्रेमियों ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। गढ़वा जिला किक बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि खिलाड़ियों की यह उपलब्धि जिले के लिये गर्व की बात है।