शिक्षक के तबादले से नाराज छात्राओं ने किया सड़क जाम

शिक्षक के तबादले से नाराज छात्राओं ने किया सड़क जाम

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : अंबा लाल पटेल गर्ल्स हाईस्कूल की छात्राओं ने सोमवार को विद्यालय के शिक्षक प्रकाशचंद सोनी की प्रतिनियुक्ति रमकंडा किये जाने के विरोध में विद्यालय के मुख्य गेट के सामने एनएच 75 को जाम कर दिया। भारी बारिश के बीच दर्जनों छात्राओं ने सुबह 9 से 11 बजे दो घंटे तक सड़क को जाम रखा।

सड़क जाम के दौरान छात्राएं हाथ में प्रकाशचन्द्र सोनी के समर्थन में लिखा हुआ तख्ती ली थी एवं नारेबाजी कर रही थी। सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद बीडीओ अदिती गुप्ता एवं सीओ विकास कुमार सिंह ने जामस्थल पर पहुंच कर छात्राओं को समझाया एवं विद्यालय के अंदर वार्तालाप करने की बात पर जाम समाप्त हुआ।

जाम कर रही छात्राओं ने बताया कि विद्यालय के शिक्षक प्रकाशचन्द्र सोनी पर जो आरोप लगाकर विद्यालय से हटाया गया है वह पूरी तरह गलत है। छात्राओं ने बताया की शिक्षक सोनी विद्यालय में अच्छा शिक्षा देते थे। साथ ही उनका व्यवहार भी अच्छा था लेकिन विद्यालय की प्रधानाध्यापिका द्वारा उन पर गलत आरोप लगाया गया है।

छात्राओं ने कहा कि प्रकाशचंद्र सोनी काफी अच्छे शिक्षक हैं, वे स्कूल में गलत कामों का विरोध करते थे। जिस कारण उनको गलत तरीके से फंसाया गया है। उन पर लगा सभी आरोप गलत है, उनकी प्रतिनियुक्ति दूसरे स्कूल में कर दी गई है जिसके कारण स्कूल में शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। उनकी प्रतिनियुक्ति तत्काल रद्द किया जाय।

बीडीओ एवं सीओ ने छात्राओं से बातचीत के दौरान कहा कि सभी मामलों की जांच की जायेगी। जांच के बाद जो दोषी होंगे उनपर कार्रवाई की जायेगी। सड़क जाम के कारण आवागमन बाधित छात्राओं के द्वारा शिक्षक की प्रतिनियुक्ति के विरोध में की गई सड़क जाम के कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा।

जाम स्थल के दोनों ओर गाड़ियों कि लंबी कतार लग गई। कई किलोमीटर में गाड़ियों की लाईन लगी थी। आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक सहित अन्य पुलिस बल के जवान जाम खत्म कराने में लगे रहे।

क्या कहती हैं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका

इस संबंध में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सविता गुप्ता ने कहा की प्रकाशचंद्र सोनी के इशारे पर कुछ छात्राएं ऐसा कर रही हैं।प्रकाशचन्द्र सोनी जब स्कूल में थे तो वह लड़कियों के साथ गलत व्यवहार करते थे। छात्राओं से अश्लील बातें करते थे, वीडियो फोटो बनाते थे तथा स्कूल में मनमानी करते थे। जिसकी शिकायत मेरे द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी से की गई थी। इसके बाद उनकी प्रतिनियुक्ति तीन महीने के लिये रमकंडा हाईस्कूल में कर दी गई है।

वहीं से वे अन्य छात्राओं के साथ संपर्क में रहकर उकसाने का काम कर रहे हैं। आज भी जामस्थल पर मझिआंव से उनके भाई सहित अन्य लोग आकर बच्चियों को उकसाने का काम कर रहे थे।

क्या कहते हैं शिक्षक प्रकाशचंद्र सोनी

इस संबंध में शिक्षक प्रकाशचंद्र सोनी ने कहा की मेरे ऊपर लगा सभी आरोप गलत है। स्कूल में प्रिंसिपल टीसी काटने के लिये पैसा लेती थी, जिसका मैं विरोध करता था। जिस कारण मेरे ऊपर गलत आरोप लगाया गया है। अभी मैं रमकंडा में हूं कैसे सड़क जाम करवा सकता हूं।

विभागीय जांच टीम ने की मामले जांच

डीईओ के द्वारा गठित जांच टीम ने स्कूल पहुंच की मामले की जांच वहीं घटना के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा गठित जांच टीम ने स्कूल पहुंच कर पूरे मामले की जांच की।

स्कूल में अध्ययनरत सभी छात्राओं से बारी से बात करते हुये बयान कलमबद्ध किया। जांच टीम में क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा, गढ़वा के क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी रंभा चौबे सहित अन्य सदस्य थे। जांच के बाद टीम के सदस्यों ने कहा की मामले की जांच की गई है। जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपा जायेगा। स्कूल में शैक्षणिक माहौल खराब ना हो इसके लिये सभी कर्मियों को निर्देशित किया गया है।