एसडीओ ने ब्लड बैंक का किया निरीक्षण, दिये सुधार के निर्देश

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : एसडीओ संजय कुमार ने शनिवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ब्लड बैंक की व्यवस्थाओं और कार्यप्रणाली का गहन निरीक्षण किया। एसडीओ ने ब्लड बैंक में उपलब्ध रक्त समूहों की जानकारी फ्लेक्स बोर्ड पर प्रदर्शित करने का निर्देश दिया, ताकि जरूरतमंदों को आसानी हो। इस दौरान एसडीओ ने बताया कि पिछले कॉफी विद एसडीएम कार्यक्रम में थैलीसीमिया मरीजों के परिजनों ने ब्लड बैंक के कुछ कर्मियों के दुर्व्यवहार की शिकायत की थी।
इन शिकायतों को ध्यान में रखते हुये स्वयं ब्लड बैंक की बारीकी से जांच की। इस बार की जांच में थैलीसीमिया के मरीजों को सरलता के साथ रक्त उपलब्ध ब्लड बैंक के द्वारा हुआ है। निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने पाया कि पहले की तुलना में ब्लड बैंक में काफी सुधार हुआ है। ब्लड स्टॉक रजिस्टर का लेखा-जोखा और अन्य व्यवस्थाएं अद्यतन पाई गईं। एसडीओ ने ब्लड बैंक के कर्मियों को मरीजों और उनके परिजनों के साथ व्यवहार बनाये रखने का निर्देश दिया।