मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 233 लाभुकों का अनुदान राशि स्वीकृत

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : डीसी शेखर जमुआर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत पीड़ितों की राशि अनुदान स्वीकृति के लिये बैठक की गई। जिसमें अनुदान राशि स्वीकृति के लिये गठित समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जातियों के व्यक्तियों को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना मद में चिकित्सा अनुदान उपलब्ध कराने के लिये कुल 233 व्यक्तियों को स्वीकृति प्रदान की गई।
इसमें अनुसूचित जाति मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 22 व्यक्तियों को, अनुसूचित जनजाति मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 47 व्यक्तियों को एवं पिछड़ी जाति मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 164 व्यक्तियों को चिकित्सा अनुदान राशि के भुगतान के लिये स्वीकृति प्रदान की गई। ज्ञात हो कि अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से चलाये जाने वाली कल्याणकारी योजना मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों के लिये चिकित्सा अनुदान के लिये चिकित्सा सहायता योजना संचालित की गई है।
इस योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे के व्यक्तियों अथवा 72 हजार रूपये वार्षिक आय वाले उपरोक्त वर्णित वर्ग के व्यक्तियों को चिकित्सा अनुदान की राशि मुहैया कराई जाती है। बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी धीरज प्रकाश समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।