सतबहिनी झरना तीर्थ में आयोजित 24 वें मानस महायज्ञ को लेकर बैठक

सतबहिनी झरना तीर्थ में आयोजित 24 वें मानस महायज्ञ को लेकर बैठक

बंशीधर न्यूज

कांडी : प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ में मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटन स्थल विकास समिति के सदस्यों तथा आम जनों की बैठक की गई। इस दौरान यज्ञ समिति के तत्वावधान में आम जनों के द्वारा 24वें मानस महायज्ञ के आयोजन की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया।

जानकारी देते हुए समिति के संयोजक प्रियरंजन सिन्हा ने कहा कि सबसे पहले स्थापित परंपरा के अनुरूप सतबहिनी विकास समिति की विराट कलश यात्रा 25 फरवरी को इस वर्ष भी बजरंगबली मंदिर बुढ़ी खांड़ के निकट कोयल बांकी के संगम से निकालने का निर्णय लिया गया।

साथ ही विधि व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया गया एवं विभिन्न विभागों के सुचारू रूप से संचालन के लिए कार्य विभाजन किया गया। स्वयं ग्रहण व दी गई जिम्मेदारी को लेकर सभी लोग मुस्तैद रहेंगे इस पर जोर दिया गया। केवल नाम लिखाकर गायब रहने से पूरी व्यवस्था ध्वस्त हो जाएगी इसका सबलोग ध्यान रखेंगे।

इस मौके पर संत हरिदास जी, पं. मुरलीधर मिश्र, सुदर्शन तिवारी, अवधेश प्रसाद गुप्ता, अखिलेश प्रसाद, विभूति नारायण दुबे, योगेंद्र द्विवेदी, ब्रजमोहन दुबे, लाला पांडेय, रमेश तिवारी, डॉ प्रमोद कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, सुधीर कुमार सिंह, शशिधर दुबे, रघुनंदन राम, दिलीप कुमार पांडेय, प्रियरंजन सिन्हा, अशर्फी सिंह, राजेंद्र ठाकुर, अकलू राम सहित कई लोग उपस्थित थे।