एसडीओ ने अफसरों, प्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों के साथ की बैठक

स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम के साथ हर्षोल्लास से मनाने का निर्णय
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : एसडीओ प्रभाकर मिर्धा ने गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर अफसरों, प्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों के साथ बैठक की। बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम के साथ हर्षोल्लास से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में कहा गया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रभात फेरी का आयोजन सभी विद्यालय अपने क्षेत्र में प्रातः 7 बजे तक करेंगे, जिसकी निगरानी बीईईओ द्वारा की जायेगी।
अनुमंडल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में 11 बजे एसडीओ झंडोत्तोलन करेंगे। मुख्य समारोह में वंदे मातरम् एवं मार्च पास्ट की भव्य प्रस्तुति विभिन्न विद्यालयों द्वारा की जायेगी। राष्ट्रगान, वंदे मातरम्, देशभक्ति गीत एवं मैदानी कार्यक्रमों के लिये प्रतिभागियों का चयन 11 अगस्त को प्लस टू उच्च विद्यालय नगर ऊंटारी में किया जायेगा। चयनित टीमों को विभिन्न सरकारी कार्यालयों से निर्धारित समय पर वाहन से लाया व वापस पहुंचाया जायेगा।
मार्च पास्ट का अभ्यास 13 अगस्त को अनुमंडल मैदान में आयोजित होगा। भाषण प्रतियोगिता का आयोजन 12 अगस्त को तथा प्रश्न मंच प्रतियोगिता 13 अगस्त को प्लस टू उच्च विद्यालय में आयोजित होगा। भाषण प्रतियोगिता चार वर्गों में तथा प्रश्न मंच प्रतियोगिता ग्रुप ए से डी तक आयोजित होगी। निर्णायक मंडल में समाजसेवियों, शिक्षकों एवं अधिवक्ताओं को शामिल किया गया है। बैठक में विभिन्न कार्यक्रमों के संचालन, मूल्यांकन एवं अनुश्रवण की जिम्मेदारियां संबंधित पदाधिकारियों को सौंपी गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी विद्यालयों एवं संस्थानों से सहयोग की अपील की गई। बैठक में एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, सीओ विकास कुमार सिंह, बीडीओ रौशन कुमार, प्रखंड बीस सूत्री के अध्यक्ष शैलेश कुमार चौबे, बीईईओ विजय पांडेय, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार, डॉ संतोष कुमार, नपं की उपाध्यक्ष लता देवी, जिपस रानीबाला देवी, चेंबर के शंभूनाथ सौदागर, झामुमो जिला उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय, भाजपा के लक्ष्मण राम, विभूति भूषण चौबे, प्रमोद कुमार, अधिवक्ता दिनेश शुक्ला, पूर्व शिक्षक सीताराम जायसवाल, कमलेश पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे।