श्री बंशीधर नगर : 55 क्विंटल अवैध मिठाई जब्त, जांच के लिये भेजा गया नमूना

श्री बंशीधर नगर : 55 क्विंटल अवैध मिठाई जब्त, जांच के लिये भेजा गया नमूना

अवैध मिठाईयां सिर्फ कारोबार नहीं, लोगों की सेहत से खिलवाड़ है : थाना प्रभारी

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : पुलिस प्रशासन ने रक्षाबंधन पर्व से पहले अवैध रूप से तैयार और बेची जा रही मिठाईयों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार की देर शाम नगर ऊंटारी थाने की पुलिस एवं जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने एक बोलेरो वाहन से भारी मात्रा में रेडीमेड मिठाईयां जब्त की है। गुरुवार को आरोपी के घर पर की गई छापेमारी में लगभग 50 क्विंटल छेना रसगुल्ला व 5 क्विंटल कलाकंद बरामद किया गया, जो बिना किसी ब्रांडिंग, गुणवत्ता जांच और वैध दस्तावेजों के तैयार किये गये थे।

बोलेरो छोड़कर चालक फरार, मिठाई के नहीं थे वैध कागजात

जानकारी के अनुसार नगर ऊंटारी के थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार को सूचना मिली थी कि चेचेरिया निवासी सत्येंद्र कुमार गुप्ता के घर के सामने खड़ी बोलेरो (सीजी 10 एफए-2888) में अवैध मिठाई लदी हुई है। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, बोलेरो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों से पूछताछ में यह सामने आया कि वाहन में लदी मिठाईयां सत्येंद्र गुप्ता की है।

जिन्हें रक्षाबंधन के अवसर पर होटल व दुकानों में बेचने के लिये ले जाया जा रहा था। जब पुलिस ने सत्येंद्र गुप्ता के परिजनों से मिठाई के संबंध में वैध कागजात मांगी, तो वे कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद वाहन को जब्त कर थाना लाया गया और जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी दीपश्री को सूचित किया गया।

घर से बरामद हुई भारी मात्रा में बिना ब्रांड की मिठाई

गुरुवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने आरोपी के घर पर छापेमारी की, जहां से भारी मात्रा में अवैध मिठाईयां बरामद की गई। जांच के दौरान यह भी पाया गया कि मिठाई के डिब्बों पर मैन्युफैक्चरिंग डेट, एक्सपायरी डेट, निर्माता का नाम और पता कुछ भी अंकित नहीं था। यह सीधा-सीधा खाद्य सुरक्षा अधिनियम का उल्लंघन है।

मिठाईयों के नमूने भेजे गये लैब, रिपोर्ट के बाद होगी कानूनी कार्रवाई

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी दीपश्री ने बताया कि बरामद मिठाईयों के नमूने लेकर जांच के लिये प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि त्योहार के समय बाजार में मिलावटी और असुरक्षित खाद्य पदार्थों की बिक्री न हो। उपभोक्ताओं का स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है।

थाना प्रभारी ने की जनसहयोग की अपील

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना पर समय रहते की गई कार्रवाई से बड़ी मात्रा में अवैध मिठाई बाजार में जाने से रोकी जा सकी। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि अगर उन्हें किसी भी प्रकार के संदिग्ध खाद्य गतिविधि की जानकारी मिले, तो प्रशासन या पुलिस को अवश्य सूचित करें।

मिठाई दुकानदारों में हड़कंप

प्रशासन की इस कड़ी कार्रवाई के बाद शहर के मिठाई कारोबारियों में खलबली मच गई है। कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं। अब यह स्पष्ट हो गया है कि बिना गुणवत्ता प्रमाणपत्र और वैध लाईसेंस के मिठाई कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।