विद्युत करंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

बंशीधर न्यूज
सगमा : धुरकी थाना क्षेत्र के सेंधा गांव में खेत किनारे लगे अवैध बिजली तार में फंस कर अधेड़ की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सेंधा गांव में रमना थाना के बहियार कला निवासी नाजिम रसूल अपने बेटी दामाद के घर एक सप्ताह पूर्व आया था, मृतक शुक्रवार को सुबह शौच के लिए खेत की तरफ गया था।
घर लौटने के क्रम में सेंधा गांव निवासी इमामुदीन अंसारी के द्वारा अपने खेत की सुरक्षा के लिए अवैध रूप से बिजली का तार लकड़ी के खुटा के सहारे पूरे धान खेत में लगाया गया था। उक्त तार की चपेट में आने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई ।
ग्रामीणों के द्वारा मिली सूचना के आधार पर धुरकी पुलिस अपने दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया है। घटना के संबंध में धुरकी थाना के एस आई शलेंद्र कुमार ने बताया की अवैध रूप से लगाया गया बिजली तार के कारण उक्त व्यक्ति की जान चली गई है। इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।