शादी का झांसा देकर नाबालिक से शारीरिक संबंध बनाना पड़ा महंगा, पुलिस ने भेजा जेल

शादी का झांसा देकर नाबालिक से शारीरिक संबंध बनाना पड़ा महंगा, पुलिस ने भेजा जेल

बंशीधर न्यूज

धुरकी : पुलिस ने धुरकी थाना क्षेत्र के रक्सी गांव निवासी बाबूलाल घांसी के 19 वर्षीय आशीष कुमार को शादी का झांसा देकर नाबालिग से शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दें कि आशीष सिंगरौली की एक लड़की से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती कर अपना प्रेम प्रसंग शुरू किया। वह सिंगरौली की लड़की को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर घर से भगाकर अपना घर ले आया और कुछ दिन अपने घर में रखने के बाद शारीरिक संबंध बना कर मारपीट करते हुये शादी करने से इंकार करने लगा।

जिसके बाद पीड़िता किसी तरह धुरकी थाना गई और लिखित शिकायत की। जिसके आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की। थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुये उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि नाबालिग पीड़िता के अभिभावक से संपर्क नहीं होने के कारण धुरकी पुलिस ने पीड़िता को बाल कल्याण समिति गढ़वा को सौंप दिया।