केंद्रीय विद्यालय के दो बॉक्सिंग खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये चयन

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : केंद्रीय विद्यालय गढ़वा के दो होनहार बॉक्सिंग खिलाड़ियों का चयन ऑल इंडिया केंद्रीय विद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिये हुआ है, जो 23 जुलाई से 27 जुलाई तक पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय झांसी (उत्तर प्रदेश) में आयोजित हो रही है। चयनित खिलाड़ी विद्यालय की शिक्षिका दिव्या शर्मा के नेतृत्व में झांसी के लिये रवाना हुये। ये दोनों खिलाड़ी महागुरु अवार्ड से सम्मानित एनआईएस प्रशिक्षक रामप्रवेश तिवारी एवं अजय कुमार के मार्गदर्शन में प्रशिक्षित हैं।
इस गौरवपूर्ण चयन पर गढ़वा जिला बॉक्सिंग संघ के संरक्षक मोहम्मद मुमताज राही, अध्यक्ष शिव शंकर पांडेय, कार्यकारी अध्यक्ष हरिंद्र पांडेय, वरीय उपाध्यक्ष लव कुमार दुबे, प्रशिक्षक-सह-सचिव रामप्रवेश तिवारी, गणेशा बॉक्सिंग अकादमी के संरक्षक-सह-कोषाध्यक्ष नितिन तिवारी, सह सचिव पुनीत जायसवाल, बॉक्सिंग खिलाड़ी गौतम तिवारी, आयुष पांडेय, लक्ष्मी कुमारी, अमीषा उजाला, सृष्टि तिवारी, विश्वजीत सिंह, ऋषि बाबू, शिवम कुमार, नौशाद आलम, सौरभ कुमार, दिव्या कुमार, मुस्कान कुमारी, पीहू कुमारी समेत विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त किया और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।