सेल और विस्थापित संघर्ष समिति के बीच गतिरोध जारी, एसडीओ के साथ बैठक बेनतीजा

सेल विश्रामगृह में विस्थापित के साथ बैठक करते एसडीओ
बंशीधर न्यूज
भवनाथपुर : एसडीओ प्रभाकर मिर्धा ने सेल के क्रशिंग प्लांट की नीलामी और कटिंग को लेकर सेल और विस्थापित संघर्ष समिति के बीच पिछले कुछ दिनों से जारी गतिरोध को समाप्त करने के लिये शनिवार को टाउनशिप में स्थित सेल के गेस्ट हाउस में दोनों पक्षों के साथ बैठक की। लगभग दो घंटे तक चली बैठक में दोनों पक्षों द्वारा अपने अपने रुख पर कायम रहने के कारण गतिरोध समाप्त होने के बजाय बैठक बेनतीजा समाप्त हुआ।
उधर प्लांट की नीलामी और कटिंग संबंधी सेल के निर्णय के विरोध में विस्थापित संघर्ष समिति का अनिश्चितकालीन धरना छठे दिन भी जारी रहा। बैठक के बाद एसडीओ प्रभाकर मिर्धा ने बताया कि विस्थापित संघर्ष समिति ने बकाया मजदूरी, जमीन से संबंधित व अन्य बिंदुओं पर अपना पक्ष रखा। जबकि उपरोक्त बिंदुओं पर सेल के अधिकारियों ने साफ तौर पर पल्ला झाड़ लिया। उन्होंने सेल प्रबंधन को बैठक में उठे सवालों से अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराने का निर्देश दिया।
समिति की ओर से प्लांट कटिंग को रोके जाने के सवाल पर भी सेल प्रबंधन ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि यह उनके अधिकार क्षेत्र के बाहर है। एसडीओ ने कहा कि बैठक से संबंधित रिपोर्ट डीसी साहब को भेजेंगे। बैठक में विस्थापित संघर्ष समिति के संरक्षक सह इंटक त्रिपाठी गुट के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार चौबे ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में प्लांट नहीं कटने दिया जायेगा। इसे लेकर चल रहा आंदोलन जारी रहेगा। सेल के डीजीएम एसयू मेदा ने कहा कि प्लांट कटिंग हमारे कार्य क्षेत्र से बाहर है, बोकारो के उच्च अधिकारी ही निर्णय ले सकते हैं।
विस्थापितों की मांग को उच्च अधिकारी तक पहुंचा दिया जायेगा। बैठक में एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, डीएमओ राजेंद्र उरांव, बीडीओ नंदजी राम, खान प्रबंधक भगवान पाणिग्रही, डॉ विजय कुमार राम, झामुमो नेता दीपक प्रताप देव, विस्थापित संघर्ष समिति के सुशील कुमार चौबे, दीपक जायसवाल, सिंदुरिया मुखिया नंदलाल पाठक, राम विजय साह, वीरेन्द्र साह, चिंता देवी, दीपू गुप्ता, भरत साह, रामपति देवी समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।