मारपीट के आरोपी रोजगार सेवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

बलराम शर्मा
मेराल: थाना पुलिस ने जमीन विवाद में जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल घायल करने के आरोपी रोजगार सेवक को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को थाना क्षेत्र के गोंदा गांव में जमीन विवाद को लेकर गौतम प्रजापति पिता अमरनाथ प्रजापति तथा नागवंत प्रजापति पिता जगदीश प्रजापति जो विशुनपुरा प्रखंड में मनरेगा रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत है के द्वारा गोंदा गांव के ही राजेश प्रजापति पिता मुंशी प्रजापति पर जमीन विवाद को लेकर लोहे के रड से जानलेवा हमला कर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
गंभीर रूप से घायल राजेश के फर्द बयान तथा आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी नगवंत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि गौतम प्रजापति तथा अन्य चार अज्ञात आरोपी फरार हो गया है। राजेश द्वारा थाना में दिया गया आवेदन में कहा गया है कि वह अपने खेत में मिट्टी कटवा रहा था, इसी बीच बगल के ही गौतम प्रजापति तथा नागवंत प्रजापति अन्य चार अज्ञात अपराधिक लोगों के साथ हत्या करने के नियत से लोहा के रड एवं डंडा तथा बेल्ट से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
इस दौरान राजेश को बचाने गए उसके पिता मुंशी प्रजापति को भी उक्त लोगों ने सर पर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल अवस्था में दोनों का इलाज मेराल सीएचसी में किया गया। थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नागवंत प्रजापति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि घटना में शामिल अन्य लोग फरार बताए गए हैं।