विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

तंबाकू मीठा जहर है जो जिंदगी बर्बाद करती है : डॉ शशांक
बलराम शर्मा
मेराल: विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शनिवार को प्रखंड के आयुष्मान आरोग्यं मंदिर लातदाग में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पोषक क्षेत्र के कई गांव से बड़ी संख्या में पहुंचें महिला, पुरुष तथा बच्चों को डॉ शशांक कुमार द्वारा तंबाकू से बचाव के लिए जागरूक किया गया साथ ही लोगों को तंबाकू से दूरी बनाए रखने के लिए शपथ दिलाई। जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ शशांक ने कहा कि तंबाकू मीठा जहर की तरह है जो किसी की भी जिंदगी को बर्बाद कर देती है।
तंबाकू से कैंसर जैसा गंभीर और ला इलाज बीमारियां होती है। इसकी चपेट में आने वाले व्यक्ति का पूरा परिवार देखते ही देखते बर्बाद हो जाता है। डॉ शशांक ने तंबाकू का दुष्प्रभाव तथा उसे कैसे मुक्ति मिले इसको लेकर लोगों को कई टिप्स बताए।
कार्यक्रम में उपस्थित गोंदा के पूर्व मुखिया और भाजपा नेता प्रकाश कुमार अरुण, बीडीसी कृष्णदेव प्रजापति, विकास दुबे आदि ने भी तंबाकू के दुष्प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए लोगों को इससे बचने की सलाह दी। इस अवसर पर स्वास्थ्य सहिया पूनम देवी, कविता देवी के साथ भोपाल सिंह, भवर साह, अमरावती देवी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।