एसडीओ ने मेराल प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षण

लंबित मामलों का यथाशीघ्र निपटारा का दिया निर्देश
बंशीधर न्यूज
मेराल: सदर एसडीओ संजय कुमार पांडे ने शुक्रवार को मेराल प्रखंड कार्यालय पहुंचकर प्रभारी बीडीओ यशवंत नायक से योजना से संबंधित अद्यतन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीडीओ को निर्देशित किया कि सभी पंजियों का अद्यतन समय पर सुनिश्चित किया जाए और लंबित मामलों और ब्लॉक आने वाले ग्रामीणों के समस्याओं का यथाशीघ्र निपटारा करना सुनिश्चित करें।
एसडीओ श्री पांडे से मेराल में मनरेगा मजदूरों के पलायन के बारे में पूछे जाने पर कहा कि बारिश के चलते योजना कम चल रहा है। इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है फिर भी हम देखेंगे। मौके पर बीपीआरओ सह एजीएम बसंत पांडेय, प्रखंड प्रधान सहायक रामनाथ भगत, नाजिर सुनील कुमार, प्रखंड सहायक रिजवान अख्तर, जितेंद्र चौबे आदि कई लोग मौजूद थे।