शिक्षक एवं शिक्षाकर्मी को दी गई विदाई

बंशीधर न्यूज
रमना : प्रखंड के विभिन्न विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक व पूर्व बीआरसी लेखापाल को प्राथमिक विद्यालय दूधवनिया में समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाध्यापक उमेश प्रसाद कर्ण ने कहा कि उम्र के एक पड़ाव पर सभी लोगों को सेवानिवृत होना पड़ता है।
लेकिन शिक्षक कभी सेवानिवृत नही होते है।वही शिक्षक संघ के विशुनपुरा प्रखंड अध्यक्ष अरविंद प्रताप देव ने कहा कि सभी सेवानिवृत्त शिक्षक लंबे समय तक विद्यालय में सेवा देने का दायित्व पुरी इमानदारी और निष्ठा से काम किए हैं। कार्यक्रम को शिक्षक नीरज कुमार, सुरेंद्र गुप्ता व प्रताप कुमार यादव आदि सहित कई लोगो ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में सेवानिवृत शिक्षक प्रमोद कुमार सिंह, उमाकांत पाठक, मो. यासीन, रघुवीर राम, अरफाद अली, गणेश प्रजापति एवं लेखापाल प्रेम निलम सामद को शाॅल व अंगवस्त्र देकर विदाई दी गई। वहीं सभी अतिथिओं को शाँल भेट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राहुल टंडवाल एवं धन्यवाद ज्ञापन फुलेंद्र कुमार सिंह ने की।
मौके पर प्रधानाध्यापक राजेश पांडेय, राकेश पांडेय, रामदयाल सिंह, शितल सिंह, मनोज सिंह, जन्मेजय सिंह, सुनील यादव, दिवाकर सिंह, दिलीप कुमार, अशोक खलको, शिवकुमार राम, प्रमोद यादव, कौशल सिंह, रंजन सिंह, आनंददेव यादव, रवि कुमार, ललन सिंह, विरेंद्र पाल, सच्चिदा यादव एवं गयासुद्दीन सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।