नमाजियों ने कैंसर पीड़ित पति के इलाज के लिए पत्नी को आर्थिक सहयोग कर सामाजिक समरसता का किया मिसाल पेश

बंशीधर न्यूज
मेराल: प्रखंड मुख्यालय के चरका पत्थर नूरी मस्जिद के नमाजियों ने शुक्रवार को जुम्मे की नमाज अदा करने के बाद एक कैंसर पीड़ित पति के लिए सहयोग मांगने आई पत्नी को आर्थिक सहयोग कर सामाजिक समरसता का मिसाल पेश किया है। जानकारी के अनुसार हासनदाग गांव निवासी विजय चौधरी जो कुछ दिनों से कैंसर की बीमारी से पीड़ित है, जिनका इलाज रिम्स रांची में चल रहा है।
घर के अकेला कमाऊ व्यक्ति के गंभीर बीमारी का इलाज के दौरान उनके घर परिवार, बाल-बच्चे को भी काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को मेराल चरका पत्थर नूरी मस्जिद के गेट के पास उनकी पत्नी सुशीला देवी पहुंची और यहां के जिम्मेवार लोगों से अपने बीमार पति के इलाज के लिए मदद करने की बात रखी।
यहां के खतीब वो इमाम हजरत मौलाना गुलाम यासीन ने नमाज अदा करने से पहले मेंबर शरीफ पर खड़े होकर उनके बीमार पति विजय चौधरी के लिए ऐलान किया की जिनसे जितना हो सके इस बहन को ज्यादा से ज्यादा मदद करें और यहां के लोगों ने उनको मदद भी किया और उन्हें आगे भी मदद करने के लिए अगले शुक्रवार को भी बुलाया है।
इस दौरान मौजूद युवा समाज सेवी अतहर अली अंसारी, सदर मुख्तार अंसारी, लतीफ अंसारी, रियाज अंसारी, मौलाना गुलाम मुस्तफा, निजाम अंसारी, शहादत अंसारी, नूर मोहम्मद, शरीफ अंसारी, हमिद अंसारी आदि लोगों ने भी सहयोग किया।