मरीजों को बड़ी राहत : गढ़वा में 96 स्लाईस का 24 आवर्स सिटी स्कैन की सौगात

मरीजों को बड़ी राहत : गढ़वा में 96 स्लाईस का 24 आवर्स सिटी स्कैन की सौगात

चिकित्सकों ने कहा चिकित्सा जगत के लिये क्रांतिकारी कदम

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : जिला मुख्यालय के चिनियां रोड स्थित होटल पद्मावती के समीप क्लिनिक ऑन स्क्रीन में 24 आवर्स सीटी स्कैन की स्थापना की गई। रविवार को इसका भव्य उद्घाटन सेवानिवृत शिक्षक डीपी सिंह, परमेश्वरी मेडिकल सेंटर के संस्थापक अध्यक्ष सह पूर्व सिविल सर्जन डॉ जेपी सिंह एवं प्रभात मेडिकल सेंटर के संस्थापक अध्यक्ष सेवानिवृत शिक्षक प्रभात कुमार सहित अन्य अतिथियों ने फीता काटकर और दीप जलाकर किया।

मौके पर राष्ट्रीय स्तर के सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज प्रभात, लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ कुमार निशांत सिंह, सिटी स्कैन के निदेशक एनआरआई प्रखर सामाजिक कार्यकर्ता बाबू शक्ति सिंह सहित कई गणमान्य प्रमुख भूमिका में थे। कार्यक्रम में डॉ नीतू सिंह, डॉ रागिनी अग्रवाल, डॉ दिनेश सिंह, डॉ टी पीयूष, डॉ अमित कुमार, डॉ कमलेश कुमार, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ असजद अंसारी, डॉ मुनाजिर हसन, डॉ शमशेर सिंह, डॉ विजय भारती, डॉ अनिल साव सहित कई चिकित्सक मौजूद थे।

कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित थे। समारोह के दौरान अतिथियों ने कहा कि गढ़वा जिले में अब तक सीटी स्कैन जैसी महत्वपूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं थी, जिसके कारण मरीजों को रांची, बनारस या अन्य शहरों का रुख करना पड़ता था। इससे न केवल मरीजों और उनके परिवारों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता था। बल्कि समय की बर्बादी और मानसिक तनाव भी बढ़ जाता था।

अब क्लिनिक ऑन स्क्रीन में इस सुविधा के शुभारंभ से लोगों को राहत मिलेगी और त्वरित जांच की सुविधा स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध होगी। स्थापना का उद्देश्य और भावी योजनाएं क्लिनिक ऑन स्क्रीन के संस्थापक एनआरआई शक्ति कुमार सिंह ने बताया कि इस केंद्र की स्थापना का मुख्य उद्देश्य गढ़वा जिले के लोगों को बेहतर और उन्नत चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि जिले में सीटी स्कैन की सुविधा की अनुपलब्धता के कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

जिसे देखते हुये उन्होंने इस केंद्र की शुरुआत की है। शक्ति कुमार सिंह ने यह भी कहा कि वे भविष्य में और भी उन्नत तकनीक और सेवाएं लाने की योजना बना रहे हैं। ताकि गढ़वा के लोग आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिये दूसरे शहरों पर निर्भर न रहें। इस नये केंद्र के खुलने से न केवल चिकित्सा क्षेत्र में सुधार होगा, बल्कि स्थानीय रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

उद्घाटन समारोह में उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना की और इसे गढ़वा जिले के लिये एक महत्वपूर्ण कदम बताया, जो स्वास्थ्य सेवाओं में नये आयाम स्थापित करेगा।

मरीजों के साथ चिकित्सकों को भी मिलेगी राहत

कार्यक्रम में अपनी राय जाहिर करते हुये चिकित्सकों एवं गणमान्य अतिथियों, मरीजों और अभिभावकों ने कहा कि मरीजों को बड़ी राहत के साथ साथ चिकित्सकों को भी रोग के इलाज में सहूलियत मिलेगी। पहले इस तरह के मरीज को सीधे बड़े सेंटर में रेफर कर देते थे, क्योंकि मरीज के अंदर आयी गड़बड़ियों को डॉक्टर सिटी स्कैन के अभाव में समझ नहीं पाते थे।

अब वे मरीजों का त्वरित इलाज कर उनका जीवन बचाने में सफलता पा लेंगे। चिकित्सकों ने कहा कि बहुत सारे मरीज इस कंडीशन में आते हैं कि उन्हें घंटा दो घंटा में ही त्वरित इलाज की जरूरत होती है। वैसे मरीजों को रांची रेफर कर दिया जाता था, जो रांची पहुंचने से पूर्व ही दम तोड़ देते थे। अब इस तरह की मौत को रोका जा सकता है क्योंकि उन्हें कुछ मिनटों में ही सिटी स्कैन की रिपोर्ट प्राप्त हो जायेगी।