विधायक भानू विकास की नहीं हिंदू मुस्लिम की बात करते हैं : अनंत

बंशीधर न्यूज
भवनाथपुर : झारखंड मुक्ति मोर्चा के भवनाथपुर विधानसभा प्रत्याशी अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा ने रविवार को भवनाथपुर बाजार में चुनावी सभा का आयोजन किया। सभा में अनंत प्रताप देव ने लोगों से झामुमो के चुनाव चिन्ह तीर धनुष पर वोट करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा की विधायक भानू के पास कोई शब्द नहीं, वो विकास की बात नहीं करते वे सिर्फ हिंदू मुस्लिम करते हैं।
15 साल से सीमेंट फैक्ट्री के नाम पर सिर्फ जनता को छलते आ रहे हैं। सरकार की उपलब्धि से जनता को अवगत कराते हुये श्री देव ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना, कृषि ऋण माफी, बिजली बिल माफी, सावित्री बाई फुले जैसे विकास योजना से विधायक के पेट में दर्द हो रहा है।
उन्होंने लोगों से वादा करते हुये कहा कि राज्य में दोबारा झामुमो की सरकार बनते ही भवनाथपुर में पावर प्लांट लगवाएंगे। सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव ने किया। मौके पर सूर्यदेव राउत, शालेंद्र यादव, मंटू सिंह, ब्रजेश सिंह, गोपाल यादव, पिंटू टोप्पो सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।