ईडी की टीम पहुंची गढ़वा, हृदयानंद तिवारी के घर चिपकाया इस्तेहार

ईडी की टीम पहुंची गढ़वा, हृदयानंद तिवारी के घर चिपकाया इस्तेहार

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : परिवर्तन निदेशालय रांची की टीम सोमवार को गढ़वा पहुंची। ईडी की टीम ने गढ़वा में मंगल भवन के समीप स्थित हृदयानंद तिवारी के घर में नोटिस चिपका दिया। नोटिस में हृदयानंद को 30 दिनों के अंदर ईडी कार्यालय में हाजिर होने की बात अंकित की गई है।

इस दौरान ईडी की टीम ने अधिवक्ता संघ भवन पर भी नोटिस चिपकाया है। बताया जाता है कि ग्रामीण कार्य विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम के सीए मुकेश मित्तल से संबंधित हैं। इंजीनियर वीरेंद्र राम के मामले में अधिवक्ता हृदयानंद तिवारी के दिल्ली स्थित आवास व गढ़वा स्थित आवास पर नोटिस जारी कर उन्हें पूछताछ के लिये 25 जुलाई को ईडी कार्यालय बुलाया गया था।

लेकिन हृदयानंद तिवारी ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे। इसके बाद ईडी की दो सदस्यीय टीम गढ़वा पहुंचकर उसके आवास एवं अधिवक्ता संघ कार्यालय भवन के पास नोटिस चिपकाया है।