सीएस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण, ड्यूटी से गायब मिले कर्मी

बंशीधर न्यूज
भवनाथपुर : साल के अंतिम दिन गढ़वा सिविल सर्जन अशोक कुमार पूरे फॉर्म में दिखे। सीएस अशोक कुमार मंगलवार की सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीएल रजिस्टर, उपस्थिति पंजी और अस्पताल में ड्यूटी में तैनात चिकित्सक और अन्य अस्पताल कर्मियों बारे में ड्यूटी से संबंधित बारी बारी से जानकारी ली।
जांच के दौरान सीएस ने पाया कि आयुष चिकित्सक अभिनीत विश्वास द्वारा 27 दिसंबर को लिखे सीएल आवेदन पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी दिनेश सिंह ने सात दिन पहले 20 दिसंबर से ही छुट्टी स्वीकृत कर दी है। प्रधान लिपिक अरुण लकड़ा पिछले तीन दिनों से ड्यूटी से गायब मिले। नेत्र चिकित्सक सोनी कुमारी 28 दिसंबर से बिना सीएल के है। एमपीडब्ल्यू गुप्तेश्वर प्रसाद 3 दिनों ड्यूटी से गायब पाये गये। डॉ एमडी फैज और प्रिंस कुमार सोमवार से ही ड्यूटी से गायब लेकिन उन दोनों का सीएचसी के उपस्थिति पंजी में मंगलवार का एडवांस उपस्थिति बना हुआ मिला।
डॉ सुभग सिंह कैलान में आदिम जनजाति का चार सौ घर है, लेकिन घर घर न जाकर शिविर के माध्यम से ईलाज किये जाने के नाम पर भड़क उठे। सीएस ने उक्त चिकित्सक को अपने साथ कैलान के आदिम जनजाति बहुल गांव ले जाकर चिकित्सक की भौतिक कार्यों की सत्यापन की। जबकि चिकित्सकों एवं कर्मियों का सीएल रजिस्टर मांगे जाने पर लिपिक सुनील पटेल द्वारा गोदरेज का चाबी नहीं होने की बात कह पल्ला झाड़ दिया।
फार्मासिस्ट अजीत कुमार के आधे घंटे देर से ड्यूटी पर पहुंचा सीएस ने कारण पूछा तो उसने बाईक पंचर होने का बहाना बनाया जब सीएस ने हड़काया तो फार्मासिस्ट ने उसने गिड़गिड़ाते हुये आगे से ससमय ड्यूटी पर आने का बात कह सीएस से माफी मांगी। वहीं एमटी का इंचार्ज विद्यानंद प्रजापति से मलेरिया का इंट्री डाटा की मांग किये जाने के बाद घर पर रजिस्टर होने का हवाला दिया।
जिस पर सीएस ने घर से रजिस्टर लाकर दिखाने की बात कही। सीएचसी भवनाथपुर में पदस्थापित आयुष चिकित्सक जेपी ठाकुर को सदर अस्पताल गढ़वा से विरमित करते हुए पुनः सीएचसी भवनाथपुर में भेजने की बात कही। सीएस ने जांच के दौरान सीएचसी में ड्यूटी से अनुपस्थित चिकित्सकों तथा कर्मियों का हाजरी काट दिया।