सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

बंशीधर न्यूज

रमना : रमना थाना क्षेत्र के रामगढ़ निवासी लाला पासवान के 27 वर्षीय पुत्र आनंद उर्फ शेरु की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।घटना सोमवार की रात्री अनपरा थाना क्षेत्र के औड़ीमोड़ के समीप वाराणसी - शक्तिनगर मार्ग पर वाहन के चपेट में आने से मौके पर हो गई। अनपरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम क लिए दुद्धी स्थित शासकीय अस्पताल भेज दिया है।

समाचार भेजे जाने तक शव घर नही पहुंच सका था।जानकारी के मुताबिक आनंद अनपरा में हाईवा चालक था। आनंद सोमवार को छुट्टी लेकर घर वापस होने के लिए औड़ीमोड पर बस के इंतजार मे खड़ा था।इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन अपने चपेट में लिया।इधर घटना की सूचना मिलने के बाद स्वजनों में शोक की लहर है।