शिव मंदिर में कलश स्थापना का भव्य आयोजन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

बंशीधर न्यूज
विशुनपुरा: पंचायत के पोखरा चौक स्थित प्राचीन शिव मंदिर में गुरुवार को कलश स्थापना समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना संपन्न हुई। कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और भगवान शिव के जयकारों से माहौल को भक्तिमय बना दिया।
कलश स्थापना श्री विष्णु मंदिर प्रांगण में स्थित शिव मंदिर के नवनिर्मित शिखर पर की गई, जिसे डॉ श्यामलाल प्रसाद गुप्ता, पिता श्री बालचन्द साह के द्वारा अपने पारिवारिक एवं धार्मिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए संपन्न कराया गया। कलश स्थापना की विधि आचार्यों और पंडितों की देखरेख में सम्पन्न हुई, जिसमें पंचामृत, जलाभिषेक, रुद्राभिषेक, हवन तथा मंत्रोच्चार के साथ पूरे मंदिर परिसर को दिव्य भक्ति वातावरण में परिवर्तित कर दिया।
मौके पर व्यवसायी संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता , रामजी प्रसाद गुप्ता, रामलाल गुप्ता, महेन्द्र प्रसाद गुप्ता सहित विष्णु मंदिर विकास समिति के सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही।