नव पदस्थापित सीओ ने किया पदभार ग्रहण

नव पदस्थापित सीओ ने किया पदभार ग्रहण

बंशीधर न्यूज

सगमा : सगमा प्रखंड सह अंचल कार्यालय में गुरुवार को धुरकी में नव पदस्थापित सीओ सह बीडीओ बिमल कुमार सिंह ने सगमा प्रखंड के 13 वें बीडीओ व सीओ के रूप में पदभार ग्रहण किया। उन्हें धुरकी के निवर्तमान अंचल अधिकारी सह प्रभारी बीडीओ जुल्फिकार अंसारी ने सीओ के अलावा बीडीओ का अतिरिक्त प्रभार भी सौंप दिया है। वहीं इस दौरान उन्होंने प्रखंड सह अंचल के सभी कर्मियों से परिचय प्राप्त किया।

प्रभार ग्रहण करते ही नए सीओ ने कहा कि उनकी प्राथमिकता सगमा प्रखंड में विकास की गति को रफ्तार देना है। वही गांव-गांव तक सरकार की योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और लाभुकों को उसका लाभ मिले यही उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य सभी के सहयोग से मिल जुलकर किया जाएगा। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाना प्रखंड प्रशासन की जिम्मेवारी है। जिसे सभी को मिलकर निभाना होगा।

कोई भी व्यक्ति विकास योजनाओं से वंचित नहीं रहे। इस पर ध्यान दिया जाएगा। सीओ सह बीडीओ ने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतों का एक समान रुप से विकास करना मेरी प्राथमिकता होगी। इस मौके पर प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक चौन्हास एक्का, प्रभारी कल्याण पदाधिकारी रवि रंजन कुमार, सहायक अजित कुमार,सुरेंद्र सिंह, इरफान हबीब,बीपीओ कुमार अभय, राजस्व उप निरीक्षक सतीश कुमार,सरोज कुमार, अंचल नाजिर रशीद जमाल दिनेश मौर्या साबिर अंसारी इत्यादि प्रखण्ड एवं अंचल कर्मचारी मौजूद थे।