विरोधी लोग जितना भी तोड़ोगे, हम उससे ज्यादा जोड़ेंगे : मंत्री मिथिलेश

विरोधी लोग जितना भी तोड़ोगे, हम उससे ज्यादा जोड़ेंगे : मंत्री मिथिलेश

मंत्री ने मेराल प्रखंड के विभिन्न गावों में किया जनसंवाद

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : गढ़वा विधायक व झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि आज जहां भी विकास कार्य हो रहा है विरोधी लोग उसमें तोड़फोड़ कर रहे हैं। मंत्री ने चुनौती देते हुये कहा कि वे लोग जितना भी तोड़ोगे, हम उससे ज्यादा जोड़ेंगे। मंत्री श्री ठाकुर ने मेराल प्रखंड के विभिन्न गांवों में आयोजित जनसंवाद को संबोधित करते हुये उक्त बातें कही।

उन्होंने कहा कि पूर्व के लोगों को जनता ने जब मौका दी तो वे जनता का काम करने के बजाय अपना स्कूल, कॉलेज, पेट्रोल पंप, ठेकेदारी, अलकतरा घोटाला करने में लगे रहे। किसी ने जनता का कोई भी काम नहीं किया। वैसे लोगों को शर्म आनी चाहिये जिन्होंने आज तक गढ़वा की बेटियों के लिये एक गर्ल्स कॉलेज तक नहीं बनवा पाया। उपस्थित लोगों से अपील करते हुये मंत्री ने श्री ठाकुर ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में दलालों से सावधान रहें, नहीं तो गढ़वा का विकास यात्रा रुक जायेगी।

जाति, धर्म, हिंदू, मुसलमान के नाम पर समाज में विभेद पैदा कर जीतने वाले लोग पूरी तरह से गढ़वा सहित पूरे राज्य को खोखला कर देंगे। ग्रामीणों ने माला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर बाजे गाजे के साथ मंत्री का भव्य स्वागत किया। मौके पर मुख्य रूप से मेराल बीडीओ जागो महतो, झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, मनोज ठाकुर, दीपमाला, रामरति भुईयां, लालजी भुईयां, सूर्य प्रकाश, बबलू सिंह, लीला देवी, जमील अंसारी, कलीम अंसारी, रत्नेश्वर सिंह, फरीद अंसारी सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।