मेराल जिप सदस्य सहित 300 से अधिक लोग झामुमो में शामिल

मेराल जिप सदस्य सहित 300 से अधिक लोग झामुमो में शामिल

गढ़वा की तस्वीर बदलने के लिये करें मतदान : मंत्री मिथिलेश

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : मेराल दक्षिणी जिला परिषद सदस्य संजय सिंह सहित भाजपा, बसपा, एआईएमआईएम आदि राजनीतिक दलों को छोड़कर विभिन्न प्रखंडों के 300 से अधिक लोग झामुमो में शामिल हो गये हैं। शुक्रवार को गढ़वा विधायक व झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के आवास पर पहुंचकर सभी ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की।

मंत्री श्री ठाकुर ने सभी को माला व पार्टी का पट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल किया। पार्टी में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी संजय कमलापुरी, अमित कमलापुरी सहित मेराल प्रखंड के चामा एवं दुलदुलवा से उदय गुप्ता, चंदन गुप्ता, सत्यम चंद्रवंशी, सोनू पाल, नितीष पाल, छोटू विश्वकर्मा, राहुल चंद्रवंशी, रंजन पासवान, विनोद चौधरी, गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों से सूर्या केशरी, संजू कुमार, विक्की पासवान, अमित प्रजापति, नीरज कुमार, नितीश यादव, सरफराज, गौरव शुक्ला सहित 300 से अधिक लोग शामिल हैं।

 मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि सभी लोग वोट लूटने वालों से सावधान रहें। अपने क्षेत्र में जनता को भी इस बात से अवगत कराएं कि जो लोग सिर्फ चुनाव के समय वोट लूटने आते हैं, कोई चिकनी-चुपड़ी तो उल्टी-सीधी बातों में फंसा कर जनता को गुमराह करते हैं। वैसे लोगों के झांसे में कभी नहीं आएं।

लोकतंत्र के इस महापर्व में एक-एक वोट काफी महत्वपूर्ण है। सभी लोग सोच समझकर क्षेत्र का विकास करने वाले व्यक्ति को ही वोट दें। जो वोट लेकर जीतने के बाद क्षेत्र में कोई काम नहीं करता है, वैसे लोगों को कभी वोट न दें। गढ़वा की तस्वीर बदलने के लिये तीर धनुष छाप पर ही अपना मतदान करें।