51 जोड़े बंधे वैवाहिक बंधन में, हुआ भव्य सामूहिक विवाह समारोह

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : वनांचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट फरठिया गढ़वा के तत्वावधान में बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय परिसर में सोमवार को परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम निःशुल्क सामूहिक विवाह 2025 का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस पुनीत अवसर पर 51 वर-वधुओं ने वैदिक मंत्रोचार के साथ सात फेरे लिये और अपने नये जीवन की शुरुआत की।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में गढ़वा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नलिन कुमार एवं एसडीओ संजय कुमार आदि ने परमपूज्य अवधूत प्रियदर्शी राम जी बाबा के पूजन, माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर की। इस अवसर पर परमपूज्य कीनाराम जी और अवधूत भगवान राम जी की पूजा अर्चना कर नवविवाहित जोड़ों के सुखमय जीवन की कामना की गई।
वर-वधुओं को उपहार स्वरूप साईकिल, पलंग, तोसक, बर्तन सेट, पंखा, वस्त्र आदि जीवनोपयोगी सामग्री प्रदान की गई। समारोह में उपस्थित लगभग 2500 लोगों के लिये भोजन की विशेष व्यवस्था भी की गई थी। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में इस पहल की सराहना करते हुये कहा कि ऐसे आयोजन न केवल समाज में फैली दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को मिटाने में सहायक है। बल्कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिये एक नया रास्ता भी खोलते हैं।
उन्होंने बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के कुलाधिपति दिनेश प्रसाद सिंह द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता गौतम कृष्णा सिन्हा और प्रमोद सोनी भी मौजूद थे। कुलपति प्रोफेसर डॉ एमके सिंह, ट्रस्टी पवन कुमार, प्रेरणा परमार्थ आश्रम प्रयागराज के प्रतिनिधि और कई अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ पीडी तिवारी और धन्यवाद ज्ञापन पवन कुमार ने किया। मौके पर प्रवीण कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, रंधीर कुमार सिंह, धीरज कुमार सिंह, शंभु राम, मनोज कुमार सिंह, हरेन्द्र कुमार सिंह, अजय सिंह, केशरी कुमार, सुभाष कुमार, पंकज कुमार सिन्हा सहित अन्य कई उपस्थित थे।